अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास एक हफ्ते में तीसरा धमाका, देर रात हुआ ब्लास्ट, पांच संदिग्ध पकड़े गए

By विनीत कुमार | Published: May 11, 2023 08:01 AM2023-05-11T08:01:04+5:302023-05-11T08:32:18+5:30

अमृतसर में तीसरा धमाका बुधवार देर रात हुआ। इस बीच सूत्रों के अनुसार पांच संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। सूत्रों के अनुसार इन धमाकों का मकसद यहां शांति भंग करना था।

Punjab Amritsar 3rd Blast near Golden temple late night, 2 person detained says sources | अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास एक हफ्ते में तीसरा धमाका, देर रात हुआ ब्लास्ट, पांच संदिग्ध पकड़े गए

अमृतसर में हो रहे धमाकों के मामले में पांच संदिग्ध गिरफ्तार (फोटो- एएनआई)

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में बुधवार देर रात स्वर्ण मंदिर के पास एक और धमाके के बाद पांच संदिग्ध लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। अमृतसर में बुधवार रात करीब 12.15 से 12.30 के बीच एक तेज आवाज सुनी गई थी। इसके बाद पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट घटनास्थल पर पहुंचे थे।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने पंजाब पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया है कि अमृतसर विस्फोट की कथित साजिश रचने वाले पांच साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। धमाके के पीछे का मकसद शांति भंग करना था। ब्लास्ट में पटाखों में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी डिटेल बताएगी।

इससे पहले शुरुआती जांच के बाद पंजाब पुलिस ने कहा कि श्री गुरु राम दास निवास के पास सुनी गई तेज आवाज एक धमाका हो सकता है। पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने बताया, 'रात करीब 12.15-12.30 बजे तेज आवाज सुनाई दी। संभावना है कि यह एक और धमाका हो सकता है। इसकी पुष्टि की जा रही है। हमें इमारत के पीछे कुछ टुकड़े मिले हैं लेकिन अंधेरा होने के कारण हम इसके बारे में अभी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।'

श्री गुरु राम दास निवास यहां का सबसे पुराना सराय है। इससे पहले पहला विस्फोट छह मई की रात स्वर्ण मंदिर के पास ‘हेरिटेज स्ट्रीट’ पर हुआ। विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया और इलाके की कुछ इमारतों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। 

इसके बाद आठ मई की सुबह उसी सड़क पर हुए कम तीव्रता के दूसरे विस्फोट में एक और व्यक्ति घायल हो गया। पंजाब पुलिस ने तब कहा था कि उसे इलाके से ऐसा कोई ‘ट्रिगर डिवाइस’ या ‘डेटोनेटर’ नहीं मिला है, जिसका विस्फोट में इस्तेमाल किया गया हो। इस बीच मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक टीम भी जांच के लिए अमृतसर पहुंची थी।

Web Title: Punjab Amritsar 3rd Blast near Golden temple late night, 2 person detained says sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे