पंजाब के तरन तारन इलाके में एक संदिग्ध धमाका हुआ। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तरन तारन के करीब पंडोरी गोला में बुधवार देर रात एक खाली प्लॉट में जोरदार धमाका हुआ। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है और जांच की जा रही है। गौरतलब है कि तरन तारन पाकिस्तान का सीमावर्ती इलाका है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोग पंडोरी गोला गांव में जमीन खोद रहे थे, तभी ये विस्फोट हुआ। सभी पीड़ित स्थानीय निवासी हैं और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले पंजाब में गुरदासपुर जिले के बटाला में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गुरदासपुर जिले के बटाला शहर में फैक्ट्री की इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है और बचाव अभियान जारी है।