Punjab: अमृतसर में नकली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, कई गांवों में पसरा मातम; मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Updated: May 13, 2025 11:05 IST2025-05-13T11:02:53+5:302025-05-13T11:05:00+5:30

Punjab: डीआईजी (बॉर्डर रेंज) सतिंदर सिंह ने कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सरगना और स्थानीय लोगों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।"

Punjab 14 people died after consuming spurious liquor in Amritsar main accused arrested | Punjab: अमृतसर में नकली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, कई गांवों में पसरा मातम; मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Punjab: अमृतसर में नकली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, कई गांवों में पसरा मातम; मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Punjab: पंजाब के अमृतसर में नकली शराब के सेवन से पांच गांवों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि नकली शराब पीने के कारण दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा, "कल गिरफ्तार किए गए चार स्थानीय सप्लायरों ने प्रभजीत नाम के एक शराब सप्लायर का नाम बताया। इस व्यक्ति ने हमें मेथनॉल की आपूर्ति करने वाले सरगना साहिब सिंह के बारे में बताया। उसने 50 लीटर मेथनॉल प्राप्त किया, जिसे पतला करके 120 लीटर बनाया गया। इसे चार स्थानीय सप्लायरों को बेचा गया। हमने गिरफ्तार किए गए छह लोगों के खिलाफ कानून की कड़ी धाराएं लगाई हैं। 105 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।"

पुलिस ने कहा कि शराब पीने से हुई जटिलताओं के कारण छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नकली शराब के सेवन से पांच गांवों - भंगली, पातालपुरी, मरारी कलां, थेरेवाल और तलवंडी घुमन में लोगों की मौत हुई है। अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने 14 लोगों की मौत की पुष्टि की और संवाददाताओं को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनिंदर सिंह स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह और कुलबीर सिंह, साहिब सिंह, गुरजंत सिंह तथा निंदर कौर के रूप में हुई है। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

Web Title: Punjab 14 people died after consuming spurious liquor in Amritsar main accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे