कश्मीर में पंजाबी व्यापारी के हत्यारों को कठोर सजा दी जाए: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस

By भाषा | Updated: January 6, 2021 22:15 IST2021-01-06T22:15:22+5:302021-01-06T22:15:22+5:30

Punishments of punjabi businessmen should be punished harshly in Kashmir: Jammu and Kashmir Congress | कश्मीर में पंजाबी व्यापारी के हत्यारों को कठोर सजा दी जाए: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस

कश्मीर में पंजाबी व्यापारी के हत्यारों को कठोर सजा दी जाए: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस

जम्मू, छह जनवरी जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) ने बुधवार को उपराज्यपाल प्रशासन और पुलिस से श्रीनगर में एक पंजाबी व्यापारी की हत्या में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें कठोर सजा दिलाने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि 31 दिसंबर को, आतंकवादियों ने श्रीनगर के एक बाजार में सतपाल निश्चल की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिन्होंने कुछ ही दिनों पहले अधिवास प्रमाण पत्र प्राप्त किया था, जिससे उन्हें जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने और संपत्ति रखने का अधिकार मिल गया था।

जेकेपीसीसी के प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा, "एक प्रमुख व्यवसायी की हत्या, जो चालीस वर्षों से कश्मीर में व्यापार कर रहा था, सुरक्षा नेटवर्क की विफलता के अलावा गंभीर चिंता का विषय है।"

उन्होंने कहा कि चूंकि जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है, इसलिए यह सुनिश्चित करना केंद्र की जिम्मेदारी है कि हत्यारों का जल्दी पता लगाया जाए।

शर्मा ने कहा कि उन्हें कानून के अनुसार कठोर सजा दी जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

जेकेपीसीसी के प्रवक्ता ने कहा, "यह कश्मीर पर मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विफलता है, जिसके लिए उसे विस्थापित समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punishments of punjabi businessmen should be punished harshly in Kashmir: Jammu and Kashmir Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे