पुणे जिला परिषद के कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 1.97 करोड़ का योगदान दिया

By भाषा | Updated: April 20, 2021 11:44 IST2021-04-20T11:44:27+5:302021-04-20T11:44:27+5:30

Pune Zilla Parishad employees contributed 1.97 crore to improve health services | पुणे जिला परिषद के कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 1.97 करोड़ का योगदान दिया

पुणे जिला परिषद के कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 1.97 करोड़ का योगदान दिया

पुणे, 20 अप्रैल कोविड-19 महामारी के बीच पुणे जिला परिषद के कर्मचारियों ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए अपने एक दिन के वेतन के रूप में 1.97 करोड़ रुपये का योगदान दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुणे जिला परिषद के सीईओ आयुष प्रसाद ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि यह पैसा कोविड-19 रोगियों की सेवा करने वाले डॉक्टरों को प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, '' महाराष्ट्र में यहां के जिला परिषद कर्मचारियों, जिनमें से सभी अग्रिम मोर्चे के कर्मचारी हैं, ने अपना एक दिन का वेतन दान दिया है। कुल राशि 1.97 करोड़ रुपये हुई है। ''

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने 130 डॉक्टरों को नियुक्त करने के लिए विभिन्न राज्यों के समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किए हैं।

उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ सबसे अच्छे डॉक्टर हों और पुणे के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की जान बचा सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pune Zilla Parishad employees contributed 1.97 crore to improve health services

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे