भीमा कोरेगांव हिंसा: युवक पर हमला करने वाले चार संदिग्धों की पुलिस ने फोटो की जारी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 8, 2018 06:52 PM2018-06-08T18:52:25+5:302018-06-08T18:52:25+5:30

भीमा कोरेगांव हिंसा: पुणे पुलिस फटांगड़े की हत्या के सिलसिले में पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामला फरवरी में राज्य सीआईडी को सौंपा गया था।

Pune Police releases images and video of suspects in Bhima Koregaon violence | भीमा कोरेगांव हिंसा: युवक पर हमला करने वाले चार संदिग्धों की पुलिस ने फोटो की जारी

भीमा कोरेगांव हिंसा: युवक पर हमला करने वाले चार संदिग्धों की पुलिस ने फोटो की जारी

पुणे, 08 जून: महाराष्ट्र पुलिस की अपराध शाखा विभाग ने शुक्रवार को एक वीडियो फुटेज जारी किया जिसमें गत एक जनवरी को भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के दौरान चार लोग एक युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं। एक जनवरी को भीमा कोरेगांव हिंसा के दौरान सनसवाडी के निकट पत्थरों और लाठियों के साथ उग्र भीड़ ने कनूर मेसाई निवासी राहुल फटांगडे (30) पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी। 

पुणे पुलिस फटांगड़े की हत्या के सिलसिले में पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामला फरवरी में राज्य सीआईडी को सौंपा गया था। सीआईडी की पुणे इकाई के पुलिस अधीक्षक अक्कानौरू प्रसाद प्रह्लाद ने बताया, 'जांच के दौरान हमने एक वीडियो फुटेज बरामद किया, जिसमें भीड़ को लाठियों और पत्थरों से हमला करते देखा जा रहा है। हम चार और हमलावरों की पहचान करने में सफल रहे।' 

प्रह्लाद ने कहा, वीडियो में दिखे चार लोगों की पहचान की जानी बाकी है। इसलिये हम इन संदिग्धों की तस्वीरों के साथ-साथ फटांगडे पर हमला करने वाली उन्मादी भीड़ का पूरा वीडियो फुटेज भी जारी कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगे आएं और पुलिस की मदद करें ताकि वीडियो फुटेज में दिख रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया जा सके। 
भीमा कोरेगांव की लड़ाई के 200 साल पूरे होने के मौके पर 31 दिसंबर को पुणे के शनिवारवाडा में आयोजित एल्गार परिषद में भड़काऊ भाषण दिये जाने के बाद गत एक जनवरी को हिंसा भड़की थी। हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और कई मकान क्षतिग्रस्त हुए थे। 
(खबर इनपुट-भाषा)

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

Web Title: Pune Police releases images and video of suspects in Bhima Koregaon violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे