भीमा-कोरेगांव हिंसा: जातीय हिंसा पर महाराष्ट्र बंद, भारी हड़कंप के बीच 15 बसें तबाह, जबरन बंद कराई दुकानें
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 3, 2018 16:40 IST2018-01-03T08:44:08+5:302018-01-03T16:40:33+5:30
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हिंसा की न्यायिक जांच का आदेश दिया है।

भीमा-कोरेगांव हिंसा: जातीय हिंसा पर महाराष्ट्र बंद, भारी हड़कंप के बीच 15 बसें तबाह, जबरन बंद कराई दुकानें
भीमा-कोरेगांव लड़ाई की सालगिरह पर भड़की चिंगारी पूरे महाराष्ट्र में फैल रही है, इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। जिसके बाद पूरे राज्य में धीरे-धीरे हिंसा पुणे के बाद मुंबई तक फैली है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हिंसा की न्यायिक जांच का आदेश दिया है।
भीमा-कोरेगांव विवाद लाइव अपटेड
- ऐक्टिविस्ट और बी.आर. अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने महाराष्ट्र बंद वापस लिया
- पोवई में प्रदर्शनकारियों ने बिजली सप्लाइ के साथ छेड़छाड़ की साथी कई बसों में भी तोड़फोड़
-मुंबई में अभी तक 15 बेस्ट की बसों को नुकसान पहुंचाया गया है
-मुंबई में प्रदर्शनकारी जबरदस्ती दुकानों को बंद करवा रहे हैं
-लाल बहादुर शास्त्री रोड पर प्रदर्शनकारियों ने रोकीं बसें, टायर पंक्चर किए
- मुंबई पुलिस ने हिंसा मामले में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, 100 को हिरासत में लिया।
#Maharashtra: Two Thane Municipal Transport buses and an auto-rickshaw vandalized in Chendani Koliwada area, four passengers injured #BhimaKoregaonViolencepic.twitter.com/dma7yAejdU
— ANI (@ANI) 3 January 2018
- ठाणे में कई स्कूल बंद, प्रशासन का कहना है कि स्टूडेंट्स की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल बंद किए गए हैं
- अगले आदेश तक पुणे के बारामती से सतारा तक की रेल सेवा रोकी गई
- CPRO सेंट्रल रेलवे के मुताबिक कुछ प्रदर्शनकारियों ने ठाणे में रेल सेवा बाधित करने की कोशिश की। लेकिन RPF और GRP अधिकारियों ने स्थिति संभाल ली
-चेम्बूर हार्बर लाइन पर है और मुलुंड सेंट्रल लाइन पर लोकल ट्रेन सेवा रोकी गई।
- मुंबई-पुणे को जोड़ने वाले ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे का ट्रैफिक भी रोकना पड़ा है, सैकड़ों वाहनों में तोड़तोड़ की गई उन्होंने कहा कि यह बड़ी साजिश का नतीजा लगता है
- भारिपा नेता प्रकाश आंबेडकर ने बुधवार को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है।
- महाराष्ट्र बंद के कारण स्कूल बसों की सर्विस बंद रहेगी। मुंबई में करीब 40,000 स्कूल बस बंद रहेंगी, स्कूलों ने अभिभावकों से अपने वाहन से ही बच्चों को स्कूल छोड़ने को कहा है।
#Maharashtra: Internet services suspended in Aurangabad, bus operations also affected #BhimaKoregaonViolence
— ANI (@ANI) 3 January 2018
#Mumbai: Security deployment in Ghatkopar's Ramabai Colony and Eastern Express Highway #BhimaKoregaonViolencepic.twitter.com/KfaeJJJ4Mi
— ANI (@ANI) 3 January 2018
हिंसा पर सीएम ने दिए जांच के आदेश
महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुणे हिसा की जांच मुंबई हाई कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश से कराने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी साजिश का नतीजा लगता है। उन्होंने हिंसा में मारे गए युवक राहुल के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की। हिंसा के चलते केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने फडणवीस से फोन पर हालात की जानकारी ली।