Pune Bus Fire: 4 लोग जिंदा जले, ट्रेंपो ट्रैवलर वाहन में आग?, कुछ कर्मचारी बाहर निकलकर बचाई जान, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 19, 2025 13:55 IST2025-03-19T10:42:40+5:302025-03-19T13:55:55+5:30

Pune Bus Fire: हिंजेवाड़ी के पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड ने बताया कि एक ट्रेंपो ट्रैवलर निजी कंपनी के कुछ कर्मचारियों को उनके दफ्तर ले जा रहा था।

Pune Bus Fire 4 Killed Several Injured Minibus Catches Fire in Hinjewadi Area Some employees saved their lives by coming out see video | Pune Bus Fire: 4 लोग जिंदा जले, ट्रेंपो ट्रैवलर वाहन में आग?, कुछ कर्मचारी बाहर निकलकर बचाई जान, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsवाहन में आग गई जिससे चार लोगों की मौत हो गई। चालक ने वाहन की गति को धीमा कर दिया।शवों को वाहन से निकाला जा रहा है।

Pune Bus Fire: पुणे के पास बुधवार सुबह एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में आग लग गई जिससे चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि मिनीबस के पिछले हिस्से का आपातकालीन निकास द्वार नहीं खुलने के कारण इतनी संख्या में लोग हताहत हो गए। उन्होंने कहा कि यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे पिंपरी चिंचवड इलाके के हिंजवडी में हुई। उन्होंने बताया कि घटना के समय संबंधित वाहन ‘व्योम ग्राफिक्स’ के 12 कर्मचारियों को वारजे से हिंजवडी ले जा रहा था।

  

अधिकारी ने बताया कि जब वाहन ‘डसॉल्ट सिस्टम्स’ के पास पहुंचा तो ब्रेक के पास आग लग गई। हिंजवडी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोरात ने कहा कि आग फैलने के बाद चालक ने वाहन की गति धीमी कर दी। अधिकारी ने कहा, ‘‘खतरे को भांपते हुए चार कर्मचारी तुरंत मिनीबस से कूद गए। वाहन के पीछे बैठे लोगों ने आपातकालीन निकास द्वार से भागने की कोशिश की।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि निकास द्वार नहीं खुलने से कुछ कर्मचारी बाहर नहीं निकल पाए। उनमें से चार की जलकर मौत हो गई, जबकि पांच अन्य झुलस गए।’’ हिंजवडी के पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड ने बताया कि शवों को वाहन से निकाल लिया गया है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। 

Web Title: Pune Bus Fire 4 Killed Several Injured Minibus Catches Fire in Hinjewadi Area Some employees saved their lives by coming out see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे