श्रीनगर, 13 अक्टूबरःजम्मू कश्मीर के पुलवामा में शनिवार तड़के सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। यह मुठभेड़ पुलवामा के बाबगुंड इलाके में हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने रात के दौरान जिले के बाबगुंड इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।उन्होंने बताया कि तलाश अभियान में लगे सुरक्षा बलों पर आतंकवादी ने गोली चला दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ में एक आतंकवादी सुबह में मारा गया।
जम्मू कश्मीरः पुलवामा में सुरक्षाबलों ने ढेर किया एक आतंकी, हथियार और गोला बारूद बरामद
By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 13, 2018 11:17 IST