जम्मू कश्मीर के पुलवामा बड़ा आतंकी हमला, CCS की बैठक आज

By भाषा | Published: February 15, 2019 12:20 AM2019-02-15T00:20:06+5:302019-02-15T01:31:37+5:30

सीसीएस की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं तथा रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री एवं वित्त मंत्री इसमें शामिल हैं।

Pulwama attack: CCS meeting tomorrow to consider the situation of Jammu Kashmir | जम्मू कश्मीर के पुलवामा बड़ा आतंकी हमला, CCS की बैठक आज

जम्मू कश्मीर के पुलवामा बड़ा आतंकी हमला, CCS की बैठक आज

जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर विचार विमर्श के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की शुक्रवार को बैठक होगी। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक पुलवामा की फिदायिन हमले की घटना की पृष्ठभूमि में हो रही है जिसमें 39 सीआरपीएफ कर्मी शहीद हुए हैं।

सूत्रों ने बताया कि यह बैठक शुक्रवार को सुबह सवा नौ बजे होने की संभावना है। 

सीसीएस की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं तथा रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री एवं वित्त मंत्री इसमें शामिल हैं।

सीसीएस सुरक्षा एवं सामरिक मामलों पर निर्णय करती है। 

जैश ए मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ काफिले की एक बस से विस्फोटक भरे अपने वाहन को भिड़ा दिया। हाल के वर्षों में जम्मू कश्मीर में हुआ यह भीषण आतंकवादी हमला है।
 

Web Title: Pulwama attack: CCS meeting tomorrow to consider the situation of Jammu Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे