सरकार गठन को लेकर पुडुचेरी भाजपा टीम ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात की

By भाषा | Updated: May 29, 2021 22:50 IST2021-05-29T22:50:57+5:302021-05-29T22:50:57+5:30

Puducherry BJP team meets party president Nadda in Delhi regarding government formation | सरकार गठन को लेकर पुडुचेरी भाजपा टीम ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात की

सरकार गठन को लेकर पुडुचेरी भाजपा टीम ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात की

पुडुचेरी, 29 मई भाजपा की पुडुचेरी इकाई की दो सदस्यीय टीम ने यहां एआईएनआरसी के नेतृत्त्व वाली राजग सरकार के विस्तार में गतिरोध को समाप्त करने के लिए शनिवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की।

टीम में विधायक दल के नेता ए नमशिवायम और पार्टी के महासचिव एम्बलम आर सेल्वम शामिल थे।

वर्तमान में, सात मई को यहां राज निवास में एक सादे समारोह में शपथ लेने के बाद केवल एआईएनआरसी नेता एन रंगासामी ने मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया।

एक पूर्ण मंत्रालय के गठन को लेकर मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि भाजपा ने कथित तौर पर जोर देकर कहा है कि एक मंत्री पद के अलावा विधानसभा अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री का पद भी पार्टी को आवंटित किया जाए।

एआईएनआरसी के सूत्रों ने बताया कि रंगासामी कथित तौर पर भाजपा के लिए उपमुख्यमंत्री और अध्यक्ष का पद देने की मांग को मानने के इच्छुक नहीं हैं।

भाजपा की ओर से आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए नमशिवायम और सेल्वम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की और उन्हें यहां की मौजूदा राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया।

पुडुचेरी में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव हुए थे और चुनाव के नतीजे दो मई को घोषित किए गए थे।

एआईएनआरसी 10 सीटों से विजयी हुई, जबकि भाजपा ने छह निर्वाचन क्षेत्रों से जीत हासिल की।

तीन मनोनीत सदस्य भी भाजपा के हैं, जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा विधानसभा में नियुक्त किया गया है।

छह निर्दलीय हैं। विपक्ष में, द्रमुक के छह और कांग्रेस के दो विधायक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puducherry BJP team meets party president Nadda in Delhi regarding government formation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे