पुडुचेरी: कोविड-19 की वजह से कॉलेज की सभी परीक्षाएं स्थगित

By भाषा | Published: April 16, 2021 08:11 PM2021-04-16T20:11:55+5:302021-04-16T20:11:55+5:30

Puducherry: All college exams postponed due to Kovid-19 | पुडुचेरी: कोविड-19 की वजह से कॉलेज की सभी परीक्षाएं स्थगित

पुडुचेरी: कोविड-19 की वजह से कॉलेज की सभी परीक्षाएं स्थगित

पुडुचेरी, 16 अप्रैल पुडुचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उससे सबद्ध सभी महाविद्यालयों में 19 अप्रैल से होने वाली परीक्षाएं कोविड-19 की वजह से अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर डी लाजर ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के चलते परीक्षाएं स्थगित की गई हैं।

उन्होंने कहा कि परीक्षा की नयी तारीखें बाद में घोषित की जाएगी।

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह 10 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान पुडुचेरी में कोविड-19 के 531 नए मामले आए हैं । इससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 46,393 हो गई है।

इस अवधि में तीन मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 702 तक पहुंच चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puducherry: All college exams postponed due to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे