सरकारी संपत्तियों को बेच रही केंद्र सरकार को सबक सिखाए जनता: शुक्ला

By भाषा | Published: September 3, 2021 06:25 PM2021-09-03T18:25:49+5:302021-09-03T18:25:49+5:30

Public should teach a lesson to the central government selling government properties: Shukla | सरकारी संपत्तियों को बेच रही केंद्र सरकार को सबक सिखाए जनता: शुक्ला

सरकारी संपत्तियों को बेच रही केंद्र सरकार को सबक सिखाए जनता: शुक्ला

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि मोदी सरकार राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचने का काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता भाजपा को सबक सिखाए।पूर्व केंद्रीय मंत्री शुक्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, “जिम्मेदारी से भागना, देश की संपत्तियों को बेचना, महंगाई को बेतहाशा कर देना… ऐसी केन्द्र सरकार को बाहर भेजने का काम जनता को करना चाहिए, इनको सबक सिखाना चाहिए।” महंगाई बेतहाशा होने की बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को जनता ऐसा सबक सिखाये कि अपना मुंह भी ना दिखाये।”प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुक्ला ने केंद्र सरकार की राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) योजना की आलोचना करते हुए कहा कि अचानक केन्द्र सरकार ने घोषणा की कि जो सरकारी संपत्तियां हैं उनको निजी हाथों में, उद्योगपतियों के हाथों में सौंपा जायेगा और उससे सरकार छह लाख करोड़ रुपये कमायेगी।उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी पार्टी जो सत्ता में आती है उसको अधिकार ही नहीं है कि 70 साल में देश की जनता के पैसों से जो बड़े-बड़े उपक्रम और चीजें बनाई गई हैं उनको आप ऐसे निजी हाथों में उद्योगपतियों.. कारपोरेट घरानों को बेच देंगे। यह उचित नहीं है।’’उन्होंने दावा किया कि केन्द्र सरकार एक तरीका निकाल कर देश की जनता के पैसों से बनाई गई राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया, “देश बेचने का काम इन्होंने अपने हाथ में लिया है.. कैसे भी करके अपने खास लोगों के हाथ में बेच दो, ऐसे कारपोरेट घरानों, बड़े बड़े उद्योगपतियों को बेच दो कि सरकार के पास कुछ रह ही नहीं जाए।”उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका विरोध इसलिए कर रही है कि.. अगर इसको नहीं रोका गया तो पता नहीं क्या-क्या बेच देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘कल को भाजपा की सरकार अगर राज्य (राजस्थान) में आये तो जयपुर का हवामहल बेच देंगे, ये आमेर का किला बेच देंगे, ये चित्तौड़गढ़ का किला बेच देंगे। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा वालों की चली तो ना हवामहल बचेगा, ना आमेर का किला बचेगा।’’ उन्होंने कहा कि इस तरह की जितनी धरोहरें हैं उनको बेचेन का काम भाजपा कर देगी।उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग राष्ट्र की धरोहरें और राष्ट्र की संपत्ति को बेचने का काम कर रहे हैं, उसका हमलोग पुरजोर विरोध कर रहे है।’’उन्होंने दावा किया कि केन्द्र सरकार 36 हजार 700 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग, 400 रेलवे स्टेशन, 150 रेलगाड़ियां, रेलवे की पटरियां, लोको शेड्स, 42 हजार 300 किलोमीटर का ट्रांसमिशन सर्किट, 6 हजार मेगावाट के एनटीपीसी, एनएचपीसी के बिजलीघर निजी हाथों को सौंपने जा रही है। उन्होंने कहा कि ‘‘यह बड़ा गंभीर मुद्दा है.. एक बार अगर इन्होंने राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचना शुरू किया तो यह रूकने वाला नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Public should teach a lesson to the central government selling government properties: Shukla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे