रांची के सर्वांगीण विकास में जनसहभागिता आवश्यक: सोरेन

By भाषा | Published: July 24, 2021 01:15 AM2021-07-24T01:15:34+5:302021-07-24T01:15:34+5:30

Public participation is necessary for all round development of Ranchi: Soren | रांची के सर्वांगीण विकास में जनसहभागिता आवश्यक: सोरेन

रांची के सर्वांगीण विकास में जनसहभागिता आवश्यक: सोरेन

रांची, 23 जुलाई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को यहां कहा कि रांची शहर के सर्वांगीण विकास में सरकार के साथ-साथ आम जनता की सहभागिता होनी जरूरी है।

सोरेन ने आज यहां 84 करोड़ रूपये की लागत से रांची शहर के सौंदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि सरकार की विकास योजनाएं अनवरत चलती रहती हैं परंतु इन योजनाओं का लाभ हमें तभी पूर्ण रूप से मिलेगा जब हम जागरूक होकर सरकार के उद्देश्यों को पूरा करने में अपनी महती भूमिका निभाएं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की सोच है कि कोई भी विकास योजना लंबे समय के लिए होनी चाहिए जिसका लाभ सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी मिल सके। विकास का पैमाना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाकर नहीं बल्कि पर्यावरण के साथ संतुलन बनाकर होना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आम जनता को भी अपने वार्ड, गली-मोहल्लों में पौधारोपण करना चाहिए तभी हम स्वच्छ वातावरण और सुंदर शहर की परिकल्पना को पूरा कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि रांची शहर के सुंदरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Public participation is necessary for all round development of Ranchi: Soren

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे