सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के मामले मे सीबीआई की स्थिति रिपोर्ट के लिये न्यायालय में जनहित याचिका

By भाषा | Updated: December 7, 2020 17:10 IST2020-12-07T17:10:26+5:302020-12-07T17:10:26+5:30

Public interest litigation in court for CBI status report in case of death of Sushant Singh Rajput | सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के मामले मे सीबीआई की स्थिति रिपोर्ट के लिये न्यायालय में जनहित याचिका

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के मामले मे सीबीआई की स्थिति रिपोर्ट के लिये न्यायालय में जनहित याचिका

नयी दिल्ली, सात दिसंबर फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को अपनी प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने के लिये सोमवार को उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गयी।

यह जनहित याचिका अधिवक्ता पुनीत ढांडा ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि न्यायालय ने 19 अगस्त को यह मामला सीबीआई को जांच के लिये सौंपा था और चार महीने बीत जाने के बाद भी जांच एजेन्सी ने अभी तक अपनी जांच पूरी नहीं की है।

याचिका में कहा गया है कि सीबीआई इस मामले में पूरी जिम्मेदारी के साथ काम नहीं कर रही है और जांच पूरी करने में विलंब कर रही है।

याचिका में कहा गया है कि हत्या जैसे गंभीर मामलों में भी कानून में 90 दिन के भीतर आरोप दायर करना होता है लेकिन इस मामले में जांच एजेन्सी अपनी भूमिका निभाने में बुरी तरह विफल हुयी है और इस मामले में अनावश्यक विलंब से न्याय प्रशासन का ही नहीं बल्कि दुनिया में देश का नाम भी बदनाम कर रही है।

याचिका में सीबीआई को अपनी जांच दो महीने के भीतर पूरी करके संबंधित अदालत में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेन्ट में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाये गये थे। मुंबई पुलिस ने शुरू में इस मामले की जांच की थी और 50 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किये थे।

इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवती और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ पटना में अभिनेता को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Public interest litigation in court for CBI status report in case of death of Sushant Singh Rajput

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे