पीएसआई भर्ती: गुजरात सरकार ने एससी आरक्षण पर सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेश को किया खारिज

By भाषा | Updated: March 23, 2021 00:19 IST2021-03-23T00:19:58+5:302021-03-23T00:19:58+5:30

PSI recruitment: Gujarat government rejects message circulated on social media on SC reservation | पीएसआई भर्ती: गुजरात सरकार ने एससी आरक्षण पर सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेश को किया खारिज

पीएसआई भर्ती: गुजरात सरकार ने एससी आरक्षण पर सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेश को किया खारिज

अहमदाबाद, 22 मार्च गुजरात सरकार से सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे उस संदेश को सोमवार को खारिज किया, जिसमें दावा किया गया है कि 372 पुलिसकर्मियों की भर्ती में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षण से बचा गया है।

राज्य के सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण विभाग ने एक बयान में कहा कि भर्ती संबंधी नियम कानून के अनुसार हैं और आरक्षण संबंधी सभी नियमों का पालन किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा गया है कि उपनिरीक्षकों के 372 पदों में से केवल तीन पद एससी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

राज्य सरकार ने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय के सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रही है और पीएसआई की भर्ती के मामले में भर्ती बोर्ड ने हर वर्ग में पदों की कमी और अधिशेष को ध्यान में रखा और रिक्तियों की घोषणा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PSI recruitment: Gujarat government rejects message circulated on social media on SC reservation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे