मोहाली, 09 मई: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) के 10वीं बोर्ड परीक्षा की (Punjab Class 10th Result) मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने ये मेरिट लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी की है। विस्तृत रिजल्ट नौ मई को दोपहर 12 बजे जारी किये जाएंगे। लुधियाना के श्री हरिकृशन साहब सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र गुरप्रीत सिंह ने 98 प्रतिशत (कुल 637 अंक) पाकर टॉप किया है। इस साल परीक्षा देने वाले 59.47 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं। परीक्षा में कुल 3,68,295 छात्र शामिल हुए थे जिनमें से 2,19,034 पास घोषित किये गये हैं। पास होने वाले छात्रों में 1,04,828 लड़कियाँ और 1,04,126 लड़के हैं। जिलेवार रिजल्ट के मामले में राज्य का मनसा जिला सबसे आगे रहा। मनसा के 73.76 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। श्री मुक्तसर साहब जिले के 72.39 प्रतिशत छात्र और लुधियाना के 67.27 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
नौ मई को 12 बजे 10वीं के छात्र pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट (Punjab Board Result 2018 / PSEB Results 2018) देख सकते हैं। बोर्ड ने कहा है कि छात्रों की संख्या ज्यादा होने के कारण सभी छात्रों का रिजल्ट अपलोड होने में थोड़ा वक्त लग सकता है। पीएसईबी की परीक्षा में करीब साढ़े चार लाख छात्र शामिल हुए थे। पीएसईबी की 10वीं बोर्ड की परीक्षा 12 मार्च से 31 मार्च के बीच हुई थी।
पंजाब बोर्ड 10वीं के रिजल्ट (PSEB Results 2018 / Punjab Board Results 2018) ऐसे करें चेक-
1. छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट (PSEB SSC Result 2018 / PSEB Matric Results 2018) देखने के लि आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर लॉग इन करें।2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।4. इसके बाद आपका रिजल्ट (PSEB Class 10th Results 2018 / PSEB SSC Results 2018 / Punjab board matric results 2018) आपके स्क्रीन पर होगा।5. यहां से आप रिजल्ट (Punjab Board Class 10th Results 2018) की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।वहीं पंजाब बोर्ड के 12वीं के नतीजे 23 अप्रैल को घोषित हुए थे।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें