RRB NTPC Recruitment 2024: रेलवे में युवाओं के लिए बड़ा मौका, 11558 पदों पर बंपर भर्ती, ये रही अप्लाई करने की तारीख..

By आकाश चौरसिया | Published: September 3, 2024 12:26 PM2024-09-03T12:26:25+5:302024-09-03T13:09:42+5:30

RRB NTPC Recruitment 2024: जारी अधिसूचना में दिए गए निर्देशों के अनुसार 11558 पदों पर भर्ती होने जा रही है। इसके अलावा रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ये भी बताया कि इस तारीख से छात्र अप्लाई कर सकते हैं।

RRB NTPC Recruitment 2024 11558 vacancy Eligibility Criteria Exam fee | RRB NTPC Recruitment 2024: रेलवे में युवाओं के लिए बड़ा मौका, 11558 पदों पर बंपर भर्ती, ये रही अप्लाई करने की तारीख..

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsRRB NTPC Recruitment 2024: रेलवे में युवाओं के लिए सुनहरा मौकाRRB NTPC Recruitment 2024: जानिए, कैसे करना होगा अप्लाई RRB NTPC Recruitment 2024: आप इस तारीख से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़ सकते हैं

RRB NTPC Recruitment 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRBs) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बता दिया कि इस बार वे 11,558 पदों पर भर्ती करने जा रहे हैं। फिलहाल यहां बता दें कि उन्होंने ये नोटिफिकेशन 2 सितंबर को जारी किया था। आरआरबी एनटीपीसी 2024 नोटिफिकेशन ने जारी करते हुए बताया कि योग्यता, महत्वपूर्ण तारीखें, एप्लीकेशन प्रक्रिया और जरूरी सूचना के बारे में भी बताया। आरआरबी ये फॉर्म ग्रेजुएट और 12वीं पास कर चुके छात्रों के लिए भर्ती निकाल रहा है।  

RRB भर्तियों के लिए योग्यता-
12वीं या समकक्ष किसी भी भारतीय बोर्ड के जरिए पाठ्यक्रम में पास होना आवश्यक

उम्र की सीमा- 18 से 30 वर्ष
आयु में छूट: सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए लागू

ग्रेजुएट लेवल पर वैकेंसी के लिए न्यूनतम किसी भी भारतीय यूनिवर्सिटी से पास हों
उम्र की सीमा- 18 से 33 वर्ष
आयु में छूट- सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए लागू

आरआरबी (RRB) एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें? 

अपने विशिष्ट क्षेत्र के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। दी हुई जानकारी को समझने के लिए एनटीपीसी (NTPC) 2024 अधिसूचना का पता लगाएं और उसे ध्यान से पढ़ें। अपना मूल विवरण प्रदान करके एक खाता बनाकर खुद को पंजीकृत करें। अधिसूचना में दिए गए निर्देशों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें उपलब्ध भुगतान विकल्पों के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें। सभी दर्ज किए गए विवरणों की समीक्षा करें और समय सीमा से पहले आवेदन जमा करें।

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024- परीक्षा का शुल्क श्रेणी के आधार पर अलग-अलग हो सकता है क्योंकि सामान्य उम्मीदवार के लिए शुल्क 500 रुपये होगा और आरक्षित श्रेणियों जैसे कि पीडब्ल्यूडी (PWD), महिला, ट्रांसजेंडर, भूतपूर्व सैनिक, एससी (SC)/एसटी (ST), अल्पसंख्यक समुदाय और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए शुल्क 250 रुपये होगा।

Web Title: RRB NTPC Recruitment 2024 11558 vacancy Eligibility Criteria Exam fee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे