UP Constable Re-exam Date: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर तारीखों का हुआ ऐलान, यहां देखें पूरी डिटेल्स
By आकाश चौरसिया | Published: July 25, 2024 12:11 PM2024-07-25T12:11:19+5:302024-07-25T12:47:43+5:30
UP Constable Re-exam Date: 5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे और एग्जाम 02 पालियों में होना है, ये बात बोर्ड के द्वारा बताई गई है। हालांकि, परीक्षा को लेकर युवाओं के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी, साथ में वो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
UP Constable Re-exam Date: उत्तर प्रदेश की सिपाही पुलिस भर्ती को लेकर प्रोन्नति बोर्ड ने तारीखों की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त 2024 को कराने का फैसला लिया है। हालांकि, ये परीक्षा पहले धांधली के आरोपों के चलते पहले निरस्त की जा चुकी है।
हालांकि, जन्माष्टमी त्योहार के कारण परीक्षा के बीच में अंतराल दिया गया। इसके साथ ये भी बताया कि 5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे और एग्जाम 02 पालियों में होगी। इस बीच प्रदेश के युवा कई महीनों से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे थे।
अफवाहों पर प्रोन्नति बोर्ड..
हालांकि, इस बीच सोशल मीडिया पर तारीखों को लेकर अफवाहें आ रही थी कि इस तारीख को पेपर होगा। लेकिन अंतत: यूपी पुलिस प्रोन्नति बोर्ड ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। कुछ दिन पहले पुलिस भर्ती बोर्ड ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई उन सभी खबरों को फर्जी बता दिया था, जिनमें परीक्षा 10 और 11 अगस्त 2024 को आयोजित होने का दावा किया गया था।
इंतजाम को किया पुख्ता
पुलिस भर्ती बोर्ड ने यूपी पुलिस में सिपाही को लेकर री-एग्जाम से पहले इंतजाम को पुख्ता कर लिए हैं कि कोषागार के दरवाजे और पूरे कॉरिडोर को कवर करने वाली CCTV कमरे में हैं या नहीं? कैमरे के डीवीआर, हार्ड डिस्क किस किस्म के हैं? इसके अलावा कोषागार में तैनात पुलिसकर्मी, सुरक्षा कर्मचारी के ड्यूटी रोस्टर, लॉग बुक और अग्नि सुरक्षा के बारे में भी सवाल पूछे।
बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए कई तरह के सिक्योरिटी चेक की गई। भर्ती बोर्ड ने जिला कप्तानों से कोषागार में कितने एंट्री-एग्जिट प्वाइंट और कितनी खिड़कियां हैं, इसे लेकर भी रिपोर्ट मांगी। जिलों के पुलिस कप्तानों से रिपोर्ट मिलने के बाद भर्ती बोर्ड अपनी कार्रवाई पर आगे बढ़ा।