PSEB Class 10th and 8th Result: पंजाब बोर्ड ने 10वीं और 8वीं के नतीजे जारी किए, pseb.ac.in पर करें चेक

By विनीत कुमार | Published: May 17, 2021 07:15 PM2021-05-17T19:15:48+5:302021-05-17T19:18:26+5:30

PSEB Class 10th and 8th Result: पंजाब बोर्ड की 10वीं और 8वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। रिजल्ट इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर जारी किए गए हैं।

PSEB Class 10th and 8th Result announced virtually check full details | PSEB Class 10th and 8th Result: पंजाब बोर्ड ने 10वीं और 8वीं के नतीजे जारी किए, pseb.ac.in पर करें चेक

पंजाब बोर्ड ने 10वीं और 8वीं के नतीजे जारी किए (फाइल फोटो)

Highlightsपंजाब बोर्ड: कक्षा 10वीं में इस पास करने वालों का प्रतिशत 99.93 प्रतिशत रहा8वीं कक्षा में 99.87 प्रतिशत स्टूडेंट हुए पास, इंटरनल मार्किंग के आधार पर जारी हुए नतीजेकोविड के प्रकोप के कारण दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित नहीं कराई जा सकी थी

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 8वीं और 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजों की घोषणा सोमवार को जूम मीटिंग के जरिए की गई।

नतीजों की घोषणा करते हुए पीएसईबी के चेयरमैन योगराज शर्मा ने कहा कि कक्षा 10वीं में इस पास करने वालों का प्रतिशत 99.93 प्रतिशत रहा जबकि 8वीं कक्षा में ये 99.87 प्रतिशत रहा।

दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण दोनों की कक्षाओं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और ऐसे में इंटरनल मार्किंग के आधार पर ये नतीजे घोषित किए गए हैं। नतीजों को स्टूडेंट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

पंजाब बोर्ड रिजल्ट: असंतुष्ठ स्टूडेंट दे सकते हैं फिर परीक्षा

नतीजों के अनुसार कक्षा 8वीं और 10वीं दोनों ही जगह लड़कियां लड़कों को पीछे छोड़ने में कामयाब रहीं। योगराज शर्मा ने बताया कि सभी विषयों में इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर नंबर दिए गए। 

कक्षा 8वीं में 307272 स्टूडेंट में 306893 पास हुए। वहीं 10वीं में 321284 स्टूडेंट में 321161 स्टूडेंट पास हुए। योगराज शर्मा ने कहा कि जिन छात्रों को कंपार्टमेंट लगी या जो अपने नतीजे से संतुष्ट नहीं हैं वे दो महीने बाद कोविड के हालात ठीक होने पर आयोजित होने वाली परीक्षा में बैठ सकेंगे।

Web Title: PSEB Class 10th and 8th Result announced virtually check full details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे