नीतीश सरकार की शिक्षक नियुक्ति का शुरू हुआ विरोध, शिक्षक संघ ने किया बहिष्कार का ऐलान, टीईटी-एसटीईटी नियोजित संघ भी नाराज

By एस पी सिन्हा | Updated: May 31, 2023 16:05 IST2023-05-31T16:00:08+5:302023-05-31T16:05:14+5:30

राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा है कि इस परीक्षा का राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षक बिहष्कार करेंगे और सड़क पर उतर कर आन्दोलन करेंगे। इसके साथ ही टीईटी-एसटीईटी नियोजित संघ ने भी सरकार के रवैये से नराजगी जताई हैऔर समान काम के बदले समान वेतन के वादे से मुकरने का आरोप लगा रही है।

Protest against Nitish govt teacher appointment teachers union announced boycott TET-STET planning union | नीतीश सरकार की शिक्षक नियुक्ति का शुरू हुआ विरोध, शिक्षक संघ ने किया बहिष्कार का ऐलान, टीईटी-एसटीईटी नियोजित संघ भी नाराज

नीतीश सरकार की शिक्षक नियुक्ति का शुरू हुआ विरोध, शिक्षक संघ ने किया बहिष्कार का ऐलान, टीईटी-एसटीईटी नियोजित संघ भी नाराज

Highlightsनीतीश सरकार द्वारा बनाई गई नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को लेकर सियासत गरमा गई है।राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा है कि इस परीक्षा का राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षक बिहष्कार करेंगे।

पटनाः बिहार में नीतीश सरकार द्वारा बनाई गई नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को लेकर सियासत गरमा गई है। एक ओर जहां बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है, वहीं दूसरी ओर राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विरोध का ऐलान किया है।

राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा है कि इस परीक्षा का राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षक बिहष्कार करेंगे और सड़क पर उतर कर आन्दोलन करेंगे। इसके साथ ही टीईटी-एसटीईटी नियोजित संघ ने भी सरकार के रवैये से नराजगी जताई हैऔर समान काम के बदले समान वेतन के वादे से मुकरने का आरोप लगा रही है।

संघ के नेता शत्रुघ्न प्रसाद प्रसाद सिंह ने कहा कि बीपीएससी का यह विज्ञापन शिक्षकों के लिए रद्दी के टोकरी की तरह है। सरकार के रवैये के खिलाफ बिहार के शिक्षक पहले से ही सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार पर इस विरोध का कोई असर नहीं पड़ा रहा है। ऐसे में शिक्षक अपना आन्दोलन तेज करेंगे।

बिहार माध्यमिक शिक्षक गर्मी की छुट्टी में जन जागरण अभियान चलाएगा और सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर विधानसभा का घेराव होगा। सरकार अगर लाठी चलाएगी और कानून का डंडा दिखाएगी तो पठन पाठन कार्यक्रम भी हम लोग बाधित कर देंगे। हमारे लोग इसे विधानमंडल में भी उठायेंगे। इसके साथ-साथ सरकार के नई नियमावली के खिलाफ हम लोग न्यायालय भी गए हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग हर हाल में बिना परीक्षा दिए सभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्ज दिला कर रहेंगे। 

सरकार को इस मुद्दे पर पीछे हटना ही होगा। सिंह ने कहा कि सरकार हठधर्मिता पर उतर गई है। इससे शिक्षकों का कोई असर नहीं पड़ेगा। जरूरत पड़ी तो सभी 4 लाख शिक्षक पटना में प्रदर्शन करने आएंगे और सरकार को झुकना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में शिक्षक बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र नहीं भरेंगे।

वहीं बीपीएससी का विज्ञापन आने के बाद टीईटी- एसटीईटी पास नियोजित शिक्षक संघ के प्रवक्ता अश्विनी पाण्डेय ने बयान जारी कर कहा है कि महागठबंधन सरकार अपने वादे से मुकर रही है। घोषणापत्र में समान काम के बदले समान वेतन की बात कही गई थी। पर अब राज्यकर्मी के मामले में फंसाया जा रहा। सरकार को पीछे हटना होगा। उनका आन्दोलन और तेज होगा।

Web Title: Protest against Nitish govt teacher appointment teachers union announced boycott TET-STET planning union

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे