एस्कॉर्ट सर्विस की आड़ में देह व्यापार करने वाले गिरोह का खुलासा, महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 16, 2021 22:26 IST2021-02-16T22:26:40+5:302021-02-16T22:26:40+5:30

Prosecution gang revealed under escort service, five arrested including women | एस्कॉर्ट सर्विस की आड़ में देह व्यापार करने वाले गिरोह का खुलासा, महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार

एस्कॉर्ट सर्विस की आड़ में देह व्यापार करने वाले गिरोह का खुलासा, महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 16 फरवरी नोएडा पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस की आड़ में देह व्यापार करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए मंगलवार को महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देह व्यापार का धंधा करने वाले गिरोह की सरगना रोशनी सोनी, उसके पति दिव्यांश सोनी, शरीफा खातून, मंजू और प्रमिला को थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सेक्टर 54 के पास से मंगलवार को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने ग्राहकों से लूटे हुए 3,500 रुपए नकद, एक वैगनआर कार, पांच मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरोह की सरगना रोशनी मूल रूप से असम की रहने वाली है और वह दिल्ली में रहती है। रोशनी ऑनलाइन एस्कार्ट सर्विस चलाती है।

उन्होंने बताया कि इनका मुख्य पेशा संगठित गिरोह बनाकर नोएडा तथा एनसीआर में एस्कॉर्ट सर्विस चला कर देह व्यापार करना और ग्राहकों से लूटपाट करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prosecution gang revealed under escort service, five arrested including women

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे