मल्लाह जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव खारिज किया गया: सरकार

By भाषा | Updated: March 9, 2021 19:24 IST2021-03-09T19:24:31+5:302021-03-09T19:24:31+5:30

Proposal to include Sailor caste in Scheduled Caste was rejected: Govt | मल्लाह जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव खारिज किया गया: सरकार

मल्लाह जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव खारिज किया गया: सरकार

नयी दिल्ली, नौ मार्च सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि मल्लाह जाति को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने से जुड़े बिहार सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने मल्लाह और बिंद जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के प्रस्ताव भेजे थे।

कटारिया ने कहा, ‘‘स्वीकृत व्यवस्थाओं के अनुसार इन प्रस्तावों पर गौर किया गया। भारतीय महापंजीयक ने मल्लाह जाति से जुड़े प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया। इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।’’

उन्होंने कहा कि बिंद जाति से संबंधित प्रस्ताव का भी महापंजीयक ने समर्थन नहीं किया और इसे राज्य सरकार के पास इस आग्रह के साथ वापस भेज दिया गया कि वह इसकी समीक्षा करे अथवा अपनी अनुशंसाओं को जायज ठहराए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Proposal to include Sailor caste in Scheduled Caste was rejected: Govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे