राजस्थान के बारां में किशोर की हत्या के बाद निषेधाज्ञा लगाई गई

By भाषा | Updated: July 11, 2021 18:44 IST2021-07-11T18:44:32+5:302021-07-11T18:44:32+5:30

Prohibitory orders imposed after the murder of a teenager in Rajasthan's Baran | राजस्थान के बारां में किशोर की हत्या के बाद निषेधाज्ञा लगाई गई

राजस्थान के बारां में किशोर की हत्या के बाद निषेधाज्ञा लगाई गई

(खबर के शीर्षक, इंट्रो और छठे पैरा में कर्फ्यू के स्थान पर निषेधाज्ञा करते हुए रिपीट)

कोटा, (राजस्थान), 11 जुलाई राजस्थान में बारां जिले में एक किशोर की बर्बर हत्या के बाद बारां नगर परिषद इलाके में निषेधाज्ञा लगा दी गई है और 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बारां जिले के तालाब पाड़ा इलाके की श्रमिक कॉलोनी में रहने वाले आज़ाद की डेढ़ साल पुराने विवाद की वजह से शनिवार को कुछ व्यक्तियों ने कथित रूप से हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी हेमंत राठौड़ और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एएसपी विजय स्वर्णकार ने बताया, “नृशंस हत्या दो समूहों के बीच व्यक्तिगत दुश्मनी और प्रतिद्वंद्विता का नतीजा है और इसमें कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है।”

पुलिस ने बताया कि बारां की अनाज मंडी के द्वार पर मुख्य आरोपी ने पीड़ित को दो गोलियां मारीं। इसके बाद, राठौड़ और उसके साथियों ने लोहे की छड़ों से पीड़ित पर हमला कर दिया जबकि ‘दहशत में आए’ राहगीर खामोश रहे।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी आज़ाद को तबतक पीटते रहे, जबतक उसके शरीर से प्राण नहीं निकल गए। पुलिस ने बताया कि जुर्म को अंजाम देने के बाद आरोपी सड़क पर पांच मिनट तक घूमते रहे।

घटना का एक वीडियो शनिवार रात इंटरनेट पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी और 24 घंटे के लिए बारां नगर परिषद के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी, जो सोमवार तड़के तीन बजे तक लागू रहेगी।

थानेदार मंगीलाल यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर गिरफ्तार तीन आरोपियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद पीड़ित के शव को शनिवार देर रात उसके परिवार को सौंप दिया गया और घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prohibitory orders imposed after the murder of a teenager in Rajasthan's Baran

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे