नागरिक व सैन्य एजेंसियों के बीच समन्वय के लिए हिमाचल प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन

By भाषा | Updated: October 11, 2021 18:54 IST2021-10-11T18:54:13+5:302021-10-11T18:54:13+5:30

Program organized in Himachal Pradesh for coordination between civil and military agencies | नागरिक व सैन्य एजेंसियों के बीच समन्वय के लिए हिमाचल प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन

नागरिक व सैन्य एजेंसियों के बीच समन्वय के लिए हिमाचल प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन

जम्मू, 11 अक्टूबर सेना ने नागरिक और सैन्य एजेंसियों के बीच अधिक समन्वय और तालमेल के लिए सोमवार को हिमाचल प्रदेश में एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नागरिक-सैन्य संपर्क सम्मेलन का आयोजन राइजिंग स्टार कोर ने कांगड़ा मंडल के योल छावनी में किया था।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य नागरिक और सैन्य एजेंसियों के बीच कार्यात्मक और योजना दोनों स्तरों पर अधिक समन्वय और तालमेल हासिल करना है। प्रवक्ता के मुताबिक, इसमें सुरक्षा खुफिया और पूर्व सैनिकों के कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।

कांगड़ा के मंडलीय आयुक्त एसएस गुलेरिया ने भी सम्मेलन में हिस्सा लिया था। प्रवक्ता ने बताया कि राइजिंग स्टार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पी एन अनंतनारायणन ने आपसी सरोकार के मुद्दों पर नागरिक प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत की।

उन्होंने कहा कि दोनों एजेंसियों ने लोगों और राज्य के सुरक्षा हितों के लिए मिलकर काम करने की जरूरत स्वीकार की।

प्रवक्ता ने बताया, “सेना और नागरिक प्रशासन दोनों ने भविष्य में कार्यात्मक और शीर्ष स्तर पर नियमित बातचीत करने की जरूरत पर सहमति व्यक्त की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Program organized in Himachal Pradesh for coordination between civil and military agencies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे