सोनभद्र, 10 नवंबर उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के दुद्धी नगर स्थित एक राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर की धारदार हथियार से कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि दुद्धी नगर में स्थित भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय में प्रोफेसर जगजीत सिंह (44) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि उनका खून से लथपथ शव आज सुबह उनके घर से बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रो.सिंह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मलदेवा गांव में एक व्यक्ति के घर में किराए पर रहते थे। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह जब परिजन उठे तो सिंह का खून से लथपथ शव उनके कमरे में पाया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में प्रो.सिंह के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।