प्रोफेसर डहेरिया अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त
By भाषा | Updated: July 28, 2021 18:52 IST2021-07-28T18:52:19+5:302021-07-28T18:52:19+5:30

प्रोफेसर डहेरिया अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त
भोपाल, 28 जुलाई इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के प्रोफेसर खेमसिंह डहेरिया को भोपाल स्थित अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी और कहा कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने यह नियुक्ति हिन्दी विश्वविद्यालय अधिनियम 2011 की धारा-29 के तहत की है।
उन्होंने कहा कि प्रोफेसर डहेरिया का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष या 70 वर्ष की आयु तक रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।