लाइव न्यूज़ :

कोविड संकट के दौरान लोगों की मदद के लिए विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवर साथ आए

By भाषा | Updated: May 25, 2021 20:03 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 25 मई अप्रैल के आखिरी दो सप्ताहों के दौरान जब राष्ट्रीय राजधानी पर कोरोना वायरस महामारी की सबसे अधिक मार पड़ी तब प्रबंधकों, आईटी पेशेवर, डॉक्टर, लाइफ कोच, एवं अन्य लोग इस अदृश्य दुश्मन के प्रहार से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए साथ आये।

दिल्ली के अभिजीत दत्ता ने 26 अप्रैल को छह का व्हाट्सअप ग्रुप बनाया और ‘ टीम एवेंजर्स’ नामक इस ग्रुप का दावा है कि उसने दिल्ली एनसीआर, झांसी और गोरखपुर में भोजन के 7,123 पैकेट एवं 4000 से अधिक राशन किट एवं मेडिकल किट पहुंचाए।

दत्ता ने पीटीआई -भाषा से कहा, ‘‘ (अप्रैल के) उन सप्ताहों के दौरान हमारे आसपास के कई लोगों के बहुत मुश्किल भरे वक्त थे। हम अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, सहयोगियों से खबरें सुन रहे थे। और हर व्यक्ति, जैसे भी संभव हो, अपनी क्षमता से मदद करने का प्रयास कर रहा था, तब हमने एक साझा ग्रुप बनाने का फैसला किया, जहां हम समन्वय कर सकते थे।’’

यह छोटा सा समूह लगातार बढ़ता गया और अब इस टीम में छह से बढकर 56 सदस्य हो गये हैं, जो दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दो जिलों में सक्रिय हैं।

इस समूह ने प्रभावित परिवारों को घर का पका भोजन मुफ्त पहुंचाने के अलावा उन्हें राशन किट, दवाइयां एवं ऑक्सीजन संबंधी सहयोग दिया। साथ ही समूह के सदस्यों ने कोरोना प्रभावित परिवारों को एंबुलेंस, पृथक-वास केंद्रों एवं अस्पतालों में बिस्तर की सूचनाएं भी उपलब्ध करायीं।

गुड़गांव की एक कंपनी में 45 वर्षीय प्रबंधक दत्ता ने कहा, ‘‘ हम मरीजों को जो संसाधन उपलब्ध करवा रहे थे, उसके संबंध में सूचनाओं का सत्यापन एवं पुनर्सत्यापन करते थे। खाली बेडों, ऑक्सीजन सिलेंडरों और दवाइयों से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलने पर हम उसकी पुष्टि कर लेते थे।’’

इस टीम ने लोगों का डॉक्टरों, मेडिकल शोधकर्ताओं, लाइफ कोच और सामाजिक कार्यकर्ताओं से संपर्क बनाने में मदद की, जिन्होंने कोविड मरीजों एवं उनके परिवारों को ऑनलाइन परामर्श दिया कि कैसे इस रोग का मुकाबला किया जाए तथा उन्हें यह भी बताया कि संक्रमणमुक्त होने के बाद विषाद से कैसे उबरा जाए।

दत्ता ने बताया कि टीम दिल्ली एनसीआर में घरेलू सहायिकाओं, दिहाड़ी मजदूरों को तथा अस्पतालों, झुग्गी बस्तियों, रेलवे स्टेशनों आदि स्थानों पर मास्क, सैनिटाइजर, मूलभूत दवाइयां, विटामिन की गोलियों वाली मेडिकल किट बांट रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटी20 विश्व कप के लिए भारत की संभावित टीम?, खराब फॉर्म को देखते हुए क्या सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी?, गिल या जायसवाल कौन मारेगा बाजी?

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार 23 दिसंबर को पटना पहुंचेंगे, भव्य रोड शो में शामिल हो सकते अमित शाह

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

भारतसतीश जारकिहोली के रात्रिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया?, शिवकुमार ने कहा, रात्रिभोज पर मिलने में क्या गलत है?, क्या हम कह सकते रात्रिभोज मत करो?

भारतगरीबों को नुकसान पहुंचाने वाला बिल, प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला

भारतजनता के असीम प्रेम और समर्थन से बड़ी प्रेरणा, विजय ने कहा-मेरी जिंदगी के हर पड़ाव में तमिलनाडु के लोग मेरे साथ रहे

भारतRK चौधरी जाकर अपना धर्म बदल लें, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह