आगरा में शहर मुफ्ती के समर्थन में जुलूस, एसएसपी के आदेश पर तीन मामले दर्ज

By भाषा | Published: August 20, 2021 10:59 PM2021-08-20T22:59:46+5:302021-08-20T22:59:46+5:30

Procession in support of city mufti in Agra, three cases registered on the orders of SSP | आगरा में शहर मुफ्ती के समर्थन में जुलूस, एसएसपी के आदेश पर तीन मामले दर्ज

आगरा में शहर मुफ्ती के समर्थन में जुलूस, एसएसपी के आदेश पर तीन मामले दर्ज

आगरा में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद शहर मुफ्ती खुबैब रूमी के समर्थन में जुलूस निकालने और कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तीन मामले दर्ज किए गए हैं। एसएसपी मुनिराज के निर्देश पर शहर के दो थानों में तीन मामले दर्ज किए गए। इनमें से दो मामले थाना मंटोला और एक मामला नाई की मंडी में दर्ज किया गया है जिनमें 60 लोग नामजद हैं और 350 अज्ञात हैं। इस संबंध में मण्टोला थाने के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि एक प्राथमिकी बलवा, महामारी अधिनियम, धारा 144 के उल्लंघन को लेकर दर्ज की गई है। वहीं, नाई की मंडी थाने के प्रभारी शाहनजर के अनुसार, प्राथमिकी में हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी, इदरीश, जावेद कुरैशी, खालिक आदि सहित 24 नामजद लोगों पर बिना अनुमति भीड़ जमा करने का आरोप है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Procession in support of city mufti in Agra, three cases registered on the orders of SSP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mantola