मेरठ में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी

By भाषा | Updated: February 11, 2021 22:26 IST2021-02-11T22:26:47+5:302021-02-11T22:26:47+5:30

Priyanka Gandhi will address farmers mahapanchayat in Meerut | मेरठ में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी

मेरठ में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी

मेरठ, 11फरवरी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधाना विधानसभा क्षेत्र में 15 फरवरी को आयोजित होने वाली ‘‘किसान महापंचायत’’ में शामिल होकर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगी । कांग्रेस के एक नेता ने इसकी जानकारी दी ।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव चौधरी यशपाल सिंह के अनुसार कांग्रेस ने 'जय जवान जय किसान' नारे के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में किसान महापंचायत करने जा रही है। उन्होंने बताया कि दस फ़रवरी को सहारनपुर से इसकी शुरुआत हुई है।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के इस कार्यक्रम के तहत मेरठ में 15 फरवरी को आयोजित की जायेगी और इसमें कांग्रेस महासचिव शामिल होकर इसे संबोधित करेंगी ।

महापंचायत की तैयारियों को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने रैली की तैयारियों की समीक्षा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priyanka Gandhi will address farmers mahapanchayat in Meerut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे