नयी दिल्ली, 30 नवंबर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर मंगलवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अपराध के आंकड़े इस सरकार की हकीकत को बयां करते हैं।
उन्होंने गोरखुपर में पिछले कुछ दिनों के दौरान हत्या की कुछ घटनाओं से जुड़ी खबर को लेकर ट्वीट किया, ‘‘भाजपा की दूरबीन के ढोल सुहावने हैं, लेकिन असलियत में यूपी में अपराध के आंकड़े डरावने हैं।’’
प्रियंका गांधी ने दावा किया, ‘‘मुख्यमंत्री के क्षेत्र में कानून व्यवस्था अपराधियों के सामने सरेंडर है, बाकी प्रदेश का हाल आप समझ सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।