प्रियंका गांधी का बड़ा आरोप- ''श्रमिक ट्रेनों में 80 लोगों की मौत, 40% ट्रेनें देरी से चलीं, कई भटक गईं रास्ता''

By गुणातीत ओझा | Published: June 1, 2020 05:54 AM2020-06-01T05:54:09+5:302020-06-01T05:54:09+5:30

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘कमजोर लोग रेल यात्रा नहीं करें’ संबधी रेलवे मंत्रालय के बयान को स्तब्ध करने वाला करार दिया और कहा कि यह वक्त प्रवासियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने का है।

Priyanka Gandhi s big charge says 80 people died in labor trains 40% trains were late many lost their way | प्रियंका गांधी का बड़ा आरोप- ''श्रमिक ट्रेनों में 80 लोगों की मौत, 40% ट्रेनें देरी से चलीं, कई भटक गईं रास्ता''

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर प्रियंका गांधी ने रेलवे पर लगाए आरोप।

Highlightsकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘कमजोर लोग रेल यात्रा नहीं करें’ संबधी रेलवे मंत्रालय के बयान को स्तब्ध करने वाला करार दिया और कहा कि यह वक्त प्रवासियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने का है। कांग्रेस महासचिव ने एक समाचार को भी रेखांकित किया जिसमें दावा किया गया था कि आरपीएफ के आंकड़ों के अनुसार ट्रेन यात्रा के दौरान 80 मजदूरों की मौत हो गई है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘कमजोर लोग रेल यात्रा नहीं करें’ संबधी रेलवे मंत्रालय के बयान को स्तब्ध करने वाला करार दिया और कहा कि यह वक्त प्रवासियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने का है। कांग्रेस महासचिव ने लोकमत की एक खबर को रेखांकित किया जिसमें दावा किया गया था कि आरपीएफ के आंकड़ों के अनुसार ट्रेन यात्रा के दौरान 80 मजदूरों की मौत हो गई है। वाड्रा ने ट्वीट किया,‘‘श्रमिक ट्रेनों में 80 लोगों की मौत हो गई है। चालीस प्रतिशत ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

कई ट्रेनें रास्ता भटक गई हैं। कई स्थानों पर यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार की तस्वीरें सामने आई हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘इन सब के बीच रेल मंत्रालय की यह टिप्पणी कि जो लोग कमजोर हैं उन्हें रेल यात्रा नहीं करनी चाहिए,स्तब्ध करने वाली हैं। मजदूरों की पहले ही दिन से अनदेखी की गई, जबकि इस वक्त उनके साथ सबसे ज्यादा संवेदनशीलता के साथ पेश आना चाहिए था।’’ गौरतलब है कि भीषण गर्मी, भूख और पानी की कमी प्रवासी मज़दूरों की समस्याओं को और बढ़ा रहे हैं। 25 मई से नौ यात्री श्रमिक विशेष ट्रेनों में मृत पाए गए हैं और इनमें एक महिला भी शामिल है। बिहार में एक रेलवे प्लेटफार्म पर अपनी मां को उठाने की कोशिश कर रहे बच्चे की झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई थी।

केंद्र सरकार पर बरसी कांग्रेस

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी कहा ,‘‘ लॉकडाउन में इतनी ढील देने वाला भारत एकमात्र देश है, जबकि संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।’’ जयराम रमेश ने ट्वीट किया,‘‘ सही कहा गया है। काम करने के तीन तरीके होते हैं: सही तरीका, गलत तरीका और भारतीय तरीका।’’ कांग्रेस के प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने भी केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,‘‘सरकार की लोगों के साथ सामाजिक दूरी इतनी बढ़ गई कि उसे यह नहीं पता कि जमीन पर क्या हो रहा है और लोगों, खासकर गरीबों की समस्याओं को कैसे हल किया जाएगा। " प्रधानमंत्री के देशवासियों के नाम पत्र पर कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि कम से कम अब तो हमें बताइए कि साथी भारतीयों की आपकी परिभाषा क्या है। क्या यह परिभाषा 24 मार्च से पहले सटीक बैठती थी। कम से कम अब उस तरीके को बदलें, जिससे आप इस देश के भविष्य को संभाल रहे हैं।"

Web Title: Priyanka Gandhi s big charge says 80 people died in labor trains 40% trains were late many lost their way

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे