CAA के खिलाफ आंदोलन में ‘शहीद’ लोगों की शपथ लेते हैं, हम संविधान की रक्षा करेंगे: प्रियंका गांधी

By भाषा | Updated: December 23, 2019 18:38 IST2019-12-23T18:38:38+5:302019-12-23T18:38:38+5:30

NRC और CAA को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कुछ जगहों पर ये प्रदर्शन हिंसक भी हो गया जिसके चलते कुछ लोगों की जानें भी गईं। कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए।

Priyanka Gandhi reads out an excerpt of Preamble of Constitution at Rajghat for those who Martyrs in the movement against CAA | CAA के खिलाफ आंदोलन में ‘शहीद’ लोगों की शपथ लेते हैं, हम संविधान की रक्षा करेंगे: प्रियंका गांधी

फोटो क्रेडिट: ट्वीटर

Highlightsप्रियंका ने कहा जो लोग इस आंदोलन में शहीद हुए हैं उन सबके नाम हम संकल्प लें कि हम संविधान को नष्ट नहीं होने देंगे और इसकी रक्षा करेंगे।कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए इसका खुलकर विरोध कर रही है। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को कहा कि वह और उनकी पार्टी के लोग नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन में ‘शहीद’ हुए लोगों के नाम पर संकल्प लेते हैं कि वे संविधान की रक्षा करेंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर कांग्रेस की ओर से आयोजित ‘सत्याग्रह’ में प्रियंका ने संविधान की प्रस्तावना हिंदी में पढ़ी।

प्रस्तावना पढ़ने से पहले उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून विरोधी प्रदर्शन के दौरान मारे गए उत्तर प्रदेश के दो युवकों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, बिजनौर का 22 साल का अनस कॉफी की मशीन चलाकर परिवार चलाता था। हाल में उसकी शादी हुई थी। 21 वर्षीय सुलेमान यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। उसकी मां ने कल मुझसे कहा कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है।

प्रियंका ने कहा जो लोग इस आंदोलन में शहीद हुए हैं उन सबके नाम हम संकल्प लें कि हम संविधान को नष्ट नहीं होने देंगे और इसकी रक्षा करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए इसका खुलकर विरोध कर रही है। 

Web Title: Priyanka Gandhi reads out an excerpt of Preamble of Constitution at Rajghat for those who Martyrs in the movement against CAA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे