दिल्ली में निजी शराब की दुकानें एक अक्टूबर से डेढ़ महीने के लिए बंद रहेंगी
By भाषा | Updated: September 29, 2021 23:45 IST2021-09-29T23:45:43+5:302021-09-29T23:45:43+5:30

दिल्ली में निजी शराब की दुकानें एक अक्टूबर से डेढ़ महीने के लिए बंद रहेंगी
नयी दिल्ली, 29 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी में निजी शराब की दुकानें एक अक्टूबर से डेढ़ महीने बंद रहेंगी जोकि कुल शराब दुकानों की करीब 40 फीसदी हैं।
दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति के तहत 266 निजी शराब की दुकानों सहित सभी 850 शराब की दुकानें खुली निविदा के जरिए निजी कंपनियों को दे दी गई हैं।
नए लाइसेंस धारक शहर में शराब की खुदरा बिक्री 17 नवंबर से शुरू करेंगे। हालांकि, इस दौरान शराब की खुदरा बिक्री के लिए सरकारी शराब की दुकानें खुली रहेंगी। ये सरकारी दुकानें 16 नवंबर को बंद हो जाएंगी।
आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सरकारी शराब की दुकानों को मांग में इजाफा होने की संभावना के मद्देनजर पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने को कहा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।