निजी कंपनी के कर्मचारी को दिन दहाड़े गोली मारी, मौत

By भाषा | Updated: August 26, 2021 20:43 IST2021-08-26T20:43:47+5:302021-08-26T20:43:47+5:30

Private company employee shot dead in broad daylight | निजी कंपनी के कर्मचारी को दिन दहाड़े गोली मारी, मौत

निजी कंपनी के कर्मचारी को दिन दहाड़े गोली मारी, मौत

जयपुर के वैशाली नगर थानाक्षेत्र में बृहस्पतिवार को दो अज्ञात बदमाशों ने एक निजी कंपनी के कर्मचारी को दिनदहाड़े गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।सहायक पुलिस आयुक्त रायसिंह बेनीवाल ने बताया कि मृतक की पहचान आर के चावला के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि चावला राजमार्ग परियोजना के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलने के लिए गुरुग्राम से आया था। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण कार्यालय से बाहर आते हुए बदमाशों ने उस पर गोलीबारी कर दी जिससे उसकी मौत हो गई।उन्होंने बताया कि दो बदमाशों ने गोलीबारी की।उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Private company employee shot dead in broad daylight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे