जिला अदालत में पेशी के लिए आया कैदी फरार

By भाषा | Updated: November 8, 2021 23:38 IST2021-11-08T23:38:43+5:302021-11-08T23:38:43+5:30

Prisoner absconding to appear in district court | जिला अदालत में पेशी के लिए आया कैदी फरार

जिला अदालत में पेशी के लिए आया कैदी फरार

नोएडा (उत्तर प्रदेश), आठ नवंबर बुलंदशहर जिला कारागार से पेशी के लिए सोमवार को गौतमबुद्ध नगर जिला अदालत में लाया गया चोरी का आरोपी कैदी पुलिसकर्मियों की नजर बचाकर फरार हो गया।

इस मामले में चार पुलिसकर्मियों तथा फरार बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला मारन ने बताया कि सोमवार को बुलंदशहर जिला कारागार से हेड कांस्टेबल शांतनु त्यागी, कांस्टेबल वीरपाल सिंह, कांस्टेबल विपिन कुमार तथा कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार चार आरोपियों को पेशी के लिए गौतमबुद्धनगर जिला अदालत लेकर आए थे।

उन्होंने बताया कि चारों में से एक आरोपी, फरीदाबाद निवासी शिवकुमार दोपहर करीब डेढ बजे एसीजेएम फर्स्ट कोर्ट नंबर- 13 से पुलिस हिरासत से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि शिवकुमार धोखाधड़ी व चोरी के मामले में वांछित था और इसी मामले में पेशी के लिए लाया गया था।

मारन ने बताया कि इस मामले में बुलंदशहर के थाना सूरजपुर में तैनात हेड कांस्टेबल शांतनु त्यागी, कांस्टेबल वीरपाल सिंह, कांस्टेबल विपिन कुमार तथा कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फरार कैदी शिवकुमार के खिलाफ भी थाना सूरजपुर में मामला दर्ज किया गया है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें बनाकर फरार कैदी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर को रिपोर्ट भेजी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prisoner absconding to appear in district court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे