प्रधानमंत्री को भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने पर गांधी के भाषण की प्रति भेंट की गयी

By भाषा | Updated: March 12, 2021 21:23 IST2021-03-12T21:23:03+5:302021-03-12T21:23:03+5:30

Prime Minister was presented a copy of Gandhi's speech on making India 'self-reliant' | प्रधानमंत्री को भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने पर गांधी के भाषण की प्रति भेंट की गयी

प्रधानमंत्री को भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने पर गांधी के भाषण की प्रति भेंट की गयी

अहमदाबाद, 12 मार्च साबरमती आश्रम ट्रस्ट ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महात्मा गांधी के 1919 के एक भाषण के एक पन्ने की फ्रेम की गयी प्रति उपहार स्वरूप भेंट की जिसमें गांधीजी ने भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने की जरूरत पर बात की थी।

मोदी ने पिछले कुछ दिनों में ‘आत्मनिर्भर भारत’ के उद्देश्य वाली आर्थिक नीतियों की जरूरत पर जोर दिया।

साबरमती आश्रम संरक्षण और स्मारक ट्रस्ट आश्रम का प्रबंधन संभालता है।

ट्रस्टी कार्तिकेय साराभाई ने कहा, ‘‘गांधीजी ने अक्टूबर 1919 में भगिनी समाज, मुंबई में भाषण दिया था। उस भाषण में उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत पर जोर दिया था। हमने भाषण के उस अंश की प्रति फ्रेम कराई और उसे आज प्रधानमंत्री को उनके दौरे के समय उपहार में दिया।’’

महात्मा गांधी ने हिंदी में अपने भाषण में कहा था, ‘‘हिंदुस्तान को आत्मनिर्भर होना सीखना ही होगा।’’

इस भाषण में चरखा के लाभों का उल्लेख किया गया है।

मोदी ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का उद्घाटन करने से पहले आश्रम का दौरा किया।

प्रधानमंत्री ने भी अपने भाषण में कहा कि विकास के लिए भारत की ‘आत्मनिर्भर’ सोच दुनिया की विकास यात्रा को गति प्रदान करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister was presented a copy of Gandhi's speech on making India 'self-reliant'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे