प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को एनसीसी की रैली को संबोधित करेंगे

By भाषा | Updated: January 27, 2021 19:27 IST2021-01-27T19:27:06+5:302021-01-27T19:27:06+5:30

Prime Minister to address NCC rally on Thursday | प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को एनसीसी की रैली को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को एनसीसी की रैली को संबोधित करेंगे

नयी दिल्ली, 27 जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की एक रैली को संबोधित करेंगे जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जनवरी को दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ) बिपिन रावत और तीन सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे।’’

आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री गार्ड ऑफ ऑनर तथा एनसीसी दलों के मार्च पास्ट का निरीक्षण करेंगे और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखेंगे।

एनसीसी का लक्ष्य युवाओं में चरित्र निर्माण, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना तथा स्वयं सेवा के आदर्शों को विकसित करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister to address NCC rally on Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे