लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री ने तमिल संस्कृति का उल्लेख कर चुनाव के लिए तैयार की जमीन

By भाषा | Updated: February 14, 2021 19:59 IST

Open in App

चेन्नई, 14 फरवरी तमिलनाडु में अप्रैल में संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सकारात्मक अभियान के लिए जमीन तैयार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तमिल संस्कृति और जनता के लिए न्याय की वकालत करते हुए श्रीलंका के तमिल लोगों की आकांक्षाओं का समर्थन किया।

अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता टीटीवी दिनाकरण तथा उनकी बुआ वीके शशिकला के बगावती तेवरों की पृष्ठभूमि में एकजुट होकर लड़ने का संकेत देते हुए मोदी ने मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम की ओर अपने साथ हाथ मिलाने का इशारा किया।

तीनों ने मुस्कुराते हुए, तालियों की गड़गड़ाहट के बीच तुरंत हाथ मिलाए।

पूरी हो चुकी अवसंरचना परियोजनाओं तथा नई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम के राजनीतिक मायने किसी से भी छिपे नहीं रहे।

तमिल भाषा में लिखित प्राचीन काव्य रचना ‘तिरुक्कुल’ समेत अन्य तमिल रचनाओं को उद्धृत करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘तमिलनाडु की संस्कृति को सहेजने और उसका प्रचार-प्रसार करने की दिशा में काम करना हमारे लिए सम्मान की बात है।’’

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के अपने हाल के दौरे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और मोदी पर तमिल संस्कृति को कोई सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया था।

अन्नाद्रमुक और भाजपा विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं। दूसरी ओर, शशिकला और दिनाकरण का खेमा पार्टी पर दावेदारी जता रहा है और फिर से खड़े होने के प्रयास कर रहा है।

प्राचीन काल के तमिल कवि अव्वैयर की उक्तियों को उद्धृत करते हुए मोदी ने कहा कि यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्यों के लिए भी प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि ये लोकप्रिय पंक्तियां रेखांकित करती हैं कि जल एक मूल तत्व है जो राष्ट्र की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा।

जल संरक्षण पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए काम करें क्योंकि यह राष्ट्रीय मुद्दा ही नहीं, बल्कि इसके वैश्विक प्रभाव भी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मंत्र सदा याद रखें कि हर एक बूंद का परिणाम अधिक फसल के रूप में निकलता है, इससे भावी पी़ढ़ियों को लाभ मिलेगा।’’

तमिलनाडु के कावेरी नदी घाटी क्षेत्र में 636 किलोमीटर लंबे ‘ग्रांड एनिकट कैनल सिस्टम’ के आधुनिकीकरण के लिए आधारशिला रखते हुए उन्होंने कहा कि एनिकट ‘‘हमारे बीते यशस्वी समय का जीवंत साक्ष्य है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन तथा जल संसाधनों के सदुपयोग के लिए तमिलनाडु के किसानों की प्रशंसा करता हूं।’’

तमिल को विश्व की सबसे प्राचीन भाषा बताते हुए उन्होंने राष्ट्रवादी कवि महाकवि सुब्रमण्य भारती की प्रसिद्ध पंक्तियां बोलीं जो घरेलू उत्पादन से संबंधित हैं।

श्रीलंका के तमिल समुदाय का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा से ही इस समुदाय के कल्याण का ध्यान रखा है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरा सौभाग्य है कि जाफना जाने वाला मैं भारत का इकलौता प्रधानमंत्री हूं।’’

श्रीलंका के तमिलभाषी लोगों के लिए केंद्र की अनेक विकास एवं कल्याण पहलों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि भारत ने श्रीलंका के समक्ष तमिलों के अधिकारों का मुद्दा भी उठाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबांग्लादेश में दीपू चंद्र दास लिंचिंग मामले में आया चौंकाने वाला मोड़, ईशनिंदा के कोई सबूत नहीं

भारतबांग्लादेश में हिन्दू युवा के साथ हुई हिंसा के लिए बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेवार, कहा- भारत की शांति में खलल पैदा करना चाहता है

भारतUP Govt Budget 2025: योगी सरकार लायी ₹24496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट, राज्य के बजट का आकार बढ़कर ₹8,65,079.31 करोड़ हुआ

भारतजम्मू-कश्मीर: बढ़ती सर्दी में खतरा बढ़ा, पहाड़ों से उतरते आतंकी और सीमा पार की साजिशें चिंता का कारण बनीं

भारतभाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार पटना पहुंच रहे हैं नितिन नवीन, पार्टी ने की स्वागत की भव्य तैयारी

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: रायबरेली में सिगरेट लेने के लिए लोको पायलट ने रोकी मालगाड़ी ट्रेन? 10 म‍िनट तक क्रॉस‍िंग पर लगा रहा जाम

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः जनता उन्नयन पार्टी का गठन, बेलडांगा और रेजीनगर सीटों से चुनाव लड़ेंगे हुमायूं कबीर

भारतदेश के अंदर 2 नमूने हैं, 1 यूपी में और दूसरा दिल्ली में...?, सीएम योगी ने किया हमला, वीडियो

भारतराज्यसभा चुनावः अप्रैल 2026 में 5 सीट खाली?, 2-2 सीट जदयू और भाजपा और एक सीट चिराग, मांझी ने बेटे संतोष कुमार सुमन से कहा-तू छोड़ दा मंत्री पद का मोह?

भारतभारतीय एथलेटिक्स 2025ः नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर की दूरी हासिल की?, डोपिंग डंक भी डसता रहा, इन खिलाड़ी पर गाज?