महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया तोहफा, एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती का किया ऐलान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 8, 2024 09:08 AM2024-03-08T09:08:13+5:302024-03-08T10:24:51+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के मौके पर देश की गृहणियों को तोहफे में एलपीजी सिलेंडर गैस के दामों में भारी कटौती का ऐलान किया है। 

Prime Minister PM Narendra Modi gave a gift on Women's Day, announced reduction in the price of LPG cylinder | महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया तोहफा, एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती का किया ऐलान

महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया तोहफा, एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती का किया ऐलान

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के मौके पर गृहणियों को दिया बेहद सुंदर तोहफा पीएम मोदी ने महिला दिवस पर एलपीजी सिलेंडर गैस के दामों में भारी कटौती का ऐलान किया हैप्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम करने का फैसला किया है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के मौके पर देश की गृहणियों को तोहफे में एलपीजी सिलेंडर गैस के दामों में भारी कटौती का ऐलान किया है। 

इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर किये एक पोस्ट में कहा गया है, "आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम करने का फैसला किया है। इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा।"

पीएम मोदी ने एक्स केइसी पोस्ट में आगे कहा है, "रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए 'जीवनयापन में आसानी' सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।"

मालूम हो कि आम चुनावों से पहले मोदी सरकार ने बीते गुरुवार को 1 अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्तीय वर्ष के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी ₹300 बढ़ाने की घोषणा की। सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में प्रति वर्ष 12 रिफिल तक 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर सब्सिडी ₹200 से बढ़ाकर ₹300 प्रति बोतल कर दी थी। ₹300 प्रति सिलेंडर सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को समाप्त हो रही है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने अब इस सब्सिडी को 2024-25 तक बढ़ाने का फैसला किया है। इस कदम से लगभग 10 करोड़ परिवारों को लाभ होने की संभावना है और सरकार पर 12,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। आम चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले हैं।

Web Title: Prime Minister PM Narendra Modi gave a gift on Women's Day, announced reduction in the price of LPG cylinder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे