प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में कहा, "मेरी सरकार के लक्ष्य महत्वाकांक्षी हैं, लेकिन मुझे पत्थर पर लकीर खींचना पसंद है"

By भाषा | Updated: May 23, 2022 23:11 IST2022-05-23T23:06:17+5:302022-05-23T23:11:29+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो की दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि 'अमृत काल' में प्रवेश करने के साथ भारत महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक रोडमैप तैयार करने की ओर अग्रसर है।

Prime Minister Narendra Modi said in Tokyo, "My government's goals are ambitious, but I like to draw lines on stones" | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में कहा, "मेरी सरकार के लक्ष्य महत्वाकांक्षी हैं, लेकिन मुझे पत्थर पर लकीर खींचना पसंद है"

फाइल फोटो

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे हैंयात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया भारत 'अमृत काल' में प्रवेश करने के साथ महत्वाकांक्षी लक्ष्यों की प्राप्ती के लिए रोडमैप तैयार कर रहा है

टोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जापान की राजधानी टोक्यो में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य महत्वाकांक्षी है, लेकिन उन्हें प्राप्त शिक्षा और मूल्यों ने चुनौतियों का सामना पूरे साहस के साथ करना सिखाया है।

टोक्यो की दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि 'अमृत काल' में प्रवेश करने के साथ भारत महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक रोडमैप तैयार करने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा, ''मुझे मक्खन पर लकीर करने में मजा नहीं आता हैं, मैं पत्थर पर लकीर करता हूं।'' प्रधानमंत्री ने भारत में हाल में खासकर बुनियादी ढांचा, सुशासन, हरित प्रगति और डिजिटल क्रांति के क्षेत्र समेत विभिन्न आर्थिक-सामाजिक प्रगति और सुधार पहल का भी उल्लेख किया।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे। वह यहां क्वाड नेताओं के एक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। टोक्यो में 24 मई को होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में मोदी के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस हिस्सा लेंगे।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi said in Tokyo, "My government's goals are ambitious, but I like to draw lines on stones"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे