लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के G20 बैठक में कहा, "काशी लोकतंत्र की सबसे पुरानी जननी है, यह ज्ञान, संस्कृति और आध्यात्मिकता की राजधानी है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 12, 2023 13:32 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में G-20 सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों का विशेष वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वागत करते हुए कहा कि काशी ज्ञान और आध्यात्म की राजधानी रही है।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में G-20 सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों का किया स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी को ज्ञान, संस्कृति और आध्यात्म की नगरी बताया पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी को लोकतंत्र की सबसे प्राचीन जननी बताया

वाराणसी: भारत की अध्यक्षता में चल रहे G-20 समूह के सम्मेलनों के क्रम में मिनिस्टर्स डेवलपर्स मीटिंग आज वाराणसी के हस्तकला संकुल (टीएफसी) में शुरू हुई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों का विशेष वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गर्मजोशी भरा स्वागत किया।

पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी को इस बैठक के लिए बेहद उपयुक्त स्थान बताया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने काशी को लोकतंत्र की जननी और सबसे पुराना जीवित शहर बताते हुए कहा की काशी सदियों से ज्ञान, चर्चा, बहस, संस्कृति और आध्यात्मिकता की राजधानी रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधित में इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि G-20 का विकास एजेंडा अब काशी शहर तक पहुंच गया है। वैश्विक विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर दिया कि सतत विकास लक्ष्यों को दुनिया के किसी कोने में पीछे नहीं छोड़ा जाए।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों के जीवन को और बेहतर बनाने के लिए व्यापक, समावेशी, निष्पक्ष और स्थायी प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने भारत के 100 से अधिक जिलों में की गई प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किये गये प्रयासों से कई लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।

इस मौके पर G-20 देशों के प्रतिनिधियों से पीएम मोदी ने लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल देते हुए कहा कि विकास के लिए एजेंडा तय करने में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डालना बेहद आवश्यक है। विकास और परिवर्तन के प्रतीक के तौर पर महिलाओं की मजबूत उपस्थिति को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने विकास प्रक्रियाओं में उनके समावेश और सक्रिय भागीदारी पर विशेष बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विदेशमंत्री डाक्टर एस जयशंकर ने पहले विभिन्न देशों से आए मेहमानों का बारी-बारी से स्वागत किया, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष वीडियो संबोधन हुआ। जिसमें उन्होंने काशी के महत्त्व पर काफी विस्तार से प्रकाश डाला। पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है की मंत्री समूह के इस बैठक से कूटनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने पर सार्थक चर्चा होगी, जो भविष्य में सभी देशों के लिए फायदेमंद होगी। बैठक में शामिल समूह के देश तकनीक और सांस्कृतिक विरासत के आदान-प्रदान जोर देंगे।

मालूम हो कि भारत G-20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में G20 विकास मंत्रियों की बैठक की मेजबानी कर रहा है। वाराणसी में तीन दिवसीय बैठक में लगभग 200 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। कॉन्क्लेव के दौरान लिए गए निर्णय सितंबर में निर्धारित सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में योगदान देंगे।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीKashiवाराणसीS Jaishankar
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि