"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 करोड़ भारतीयों को अपने बूते गरीबी से बाहर निकाला हैं", केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने कांग्रेस के 'गरीबी हटाओ' पर हमला करते हुए कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 16, 2024 04:23 PM2024-01-16T16:23:51+5:302024-01-16T16:28:58+5:30

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस के 'गरीबी हटाओ' के नारे को खोखला बताते हुए पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर जमकर हमला किया है

"Prime Minister Narendra Modi is trying to lift 25 crore Indians out of poverty", Union Minister Chandrashekhar said in a scathing attack on Congress' 'Garibi Hatao' | "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 करोड़ भारतीयों को अपने बूते गरीबी से बाहर निकाला हैं", केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने कांग्रेस के 'गरीबी हटाओ' पर हमला करते हुए कहा

एएनआई

Highlights केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस के 'गरीबी हटाओ' के नारे को खोखला बताते हुए किया हमलाउन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ भारतीय गरीबी से बाहर निकले हैंमोदी शासन कांग्रेस द्वारा देश के लोगों पर किये गये वर्षों के "अन्याय" को खत्म कर रही है

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस के 'गरीबी हटाओ' के नारे को खोखला बताते हुए पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर जमकर हमला किया है और कहा कि उसने 25 करोड़ भारतीयों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का सहारा लिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मंत्री चंद्रशेखर ने एक कार्यक्रम में कहा, "कांग्रेस के 65 वर्षों के शासन के दौरान 'गरीबी हटाओ' के दिये खोखले नारों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मेहनती, दृढ़ प्रतिज्ञा, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और गरीब कल्याण नीतियों के जरिये 25 करोड़ भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला है।"

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मौजूदा सरकार दशकों से देशवासियों पर कांग्रेस द्वारा किए गए "अन्याय" को खत्म करने में लगी हुई है। 

उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने कई दशकों से भारतीयों पर जो अन्याय किया है, उसे पलटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को मदद मिली है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं, जिन्होंने उन्हें गरीबी से बाहर निकाला है।"

मंत्री ने कहा कि देश 2014 के बाद से स्टार्ट-अप कंपनियों के ऐतिहासिक शुरूआत से दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था की कतार में खड़ा है।

उन्होंने कहा, "आज राष्ट्रीय स्टार्ट अप दिवस है। 2014 में लगभग कोई स्टार्ट अप नहीं होने से भारतीय बैंकिंग नेटवर्क का 97 प्रतिशत हिस्सा नौ औद्योगिक समूहों द्वारा कब्जा कर लिया गया था। कांग्रेस के दौरान ऐसा नहीं था लेकिन मोदी काल में एक लाख स्टार्टअप और 110 यूनिकॉर्न से 10,000 यूनिकॉर्न तैयार हैं।”

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जिस दिन भगवान रामलला की पूजा शुरू होती है वह पवित्र दिन है, उन करोड़ों भारतीयों के लिए वह दिन महत्वपूर्ण है, जो हिंदू धर्म में आस्था रखते हैं।"

 

Web Title: "Prime Minister Narendra Modi is trying to lift 25 crore Indians out of poverty", Union Minister Chandrashekhar said in a scathing attack on Congress' 'Garibi Hatao'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे