तमिलनाडु में एआईएडीएमके के मंत्री बोले- 'अम्मा' के निधन के बाद पीएम मोदी हैं हमारे 'डैडी'!

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 9, 2019 10:37 AM2019-03-09T10:37:57+5:302019-03-09T10:50:34+5:30

Lok Sabha elections 2019: तमिलनाडु में एआईएडीएमके ने बीजेपी के साथ गठबंधन करके आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

Prime Minister Narendra Modi is our ‘Daddy’ says AIADMK minister in Tamilnadu | तमिलनाडु में एआईएडीएमके के मंत्री बोले- 'अम्मा' के निधन के बाद पीएम मोदी हैं हमारे 'डैडी'!

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके के 'डैडी' 

ये कहना है तमिलनाडु सरकार के डेयरी विकास मंत्री केटीआर बालाजी का। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को पार्टी बैठक को संबोधित करने के बाद बालाजी ने कहा कि अम्मा (एआईएडीएमके सुप्रीमो जयललिता) के निधन के बाद नरेंद्र मोदी ही थे जिन्होंने एआईएडीएमके को एक 'डैडी' की तरह सही रास्ता दिखाया।

मंत्री ने कहा, 'मोदी अब हमारे डैडी हैं। जबसे हमने अम्मा को खोया है, पीएम मोदी ने हमें डैडी की तरह रास्ता दिखाया और मदद की है। मोदी सिर्फ एआईएडीएमके के ही नहीं, पूरे देश के डैडी हैं। इसीलिए एआईएडीएमके ने आगामी चुनाव के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन किया है।'

गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान जयललिता ने स्लोगन दिया था- 'तमिलनाडु की लेडी या गुजरात का मोदी?' ये बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तंज था। उस वक्त चेन्नई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जयललिता ने कहा था, 'तमिलनाडु सरकार मेरे नेतृत्व में गुजरात सरकार से बेहतर काम कर रही है। ये तमिलनाडु की लेडी, गुजरात के मोदी से अच्छा सुशासन दे रही है।'

एआईएडीएमके ने 2014 लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 39 में से 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि आगामी चुनाव में पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है। पार्टी ने बीजेपी को पांच सीट आवंटित की हैं। माना जा रहा है कि तमिलनाडु में डीएमडीके भी बीजेपी-एआईएडीएमके गठंबधन में शामिल हो सकती है।

संबित पात्रा ने भी मोदी को बताया था देश का डैडी

इससे पहले बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक टीवी डीबेट के दौरान पीएम मोदी को देश का डैडी बताया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए छात्रनेता कन्हैया कुमार ने आपत्ति जाहिर की और कहा कि वो आपके डैडी होंगे देश के नहीं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi is our ‘Daddy’ says AIADMK minister in Tamilnadu