मूर्ति तोड़ने की घटनाओं से पीएम नरेंद्र मोदी नाराज, सख्त एक्शन के निर्देश

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 7, 2018 10:13 AM2018-03-07T10:13:47+5:302018-03-07T13:26:58+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवायजरी जारी की है।

Prime Minister Narendra Modi has strongly disapproved incidents of vandalism: Home ministry | मूर्ति तोड़ने की घटनाओं से पीएम नरेंद्र मोदी नाराज, सख्त एक्शन के निर्देश

मूर्ति तोड़ने की घटनाओं से पीएम नरेंद्र मोदी नाराज, सख्त एक्शन के निर्देश

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद हिंसा और मूर्ति तोड़ने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। त्रिपुरा में रूसी क्रांति के नायक व्लादिमिर लेनिन की प्रतिमा गिराए जाने के बाद तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में समाज सुधारक ईवीआर रामास्वामी 'पेरियार' की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया। देशभर में मूर्ति तोड़ने की घटनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इस संबंध में गृह मंत्रालय से बात की और कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवायजरी जारी करते हुए अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः- लेनिन की मूर्ति के बाद तमिलनाडु में पेरियार की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, दो व्यक्ति गिरफ्तार

तमिलनाडु में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने फेसबुक पोस्ट लिखा था जिसमें पेरियार की प्रमिमा गिराने के लिए उकसाया गया था। बीजेपी नेता एच राजा ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था 'लेनिन कौन है तथा लेनिन और भारत के बीच क्या संबंध है? भारत और कम्युनिस्टों के बीच क्या संबंध है? आज त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति हटाई गई और कल तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति होगी। ' हालांकि बाद में इस पोस्ट को हटा दिया गया।


यह भी पढ़ेंः- त्रिपुरा: बीते तीन दिनों से हिंसा का दौर जारी, गिराई गई लेनिन की मूर्ति, धारा 144 लागू

इससे पहले मंगलवार दिन में ही बीजेपी के कुछ संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति को गिरा दिया था। बता दें कि त्रिपुरा में प्रशासन, भारतीय जनता पार्टी और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की ओर से सभी से शांति बनाए रखने के आह्वान के बावजूद यहां चुनाव के बाद की हिंसा मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रही।

मूर्ति तोड़ने की घटना के बाद तमिलनाडु के कोयंबटूर में बीजेपी ऑफिस पर पेट्रोल बम से हमला किया गया है। घटना बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे की है। हालांकि इस हमले में किसी की घायल होने की कोई खबर नहीं है। इस पूरी घटना का वीडियो  कोयंबटूर के चिथापुडुर के कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।  फिलहाल भाजपा नेताओं ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi has strongly disapproved incidents of vandalism: Home ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे