PM मोदी ने जिल बाइडन को दिया सबसे महंगा तोहफा, बना व्हाइट हाउस की शान; जानें इसके बारे में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2025 10:30 IST2025-01-03T10:29:01+5:302025-01-03T10:30:30+5:30

PM Modi: पीएम मोदी ने जिल बिडेन को ₹17 लाख ($20000) का हीरा उपहार में दिया, जो 2023 में प्रथम परिवार को दिया गया सबसे महंगा उपहार है।

Prime Minister Narendra Modi gifted Jill Biden most expensive diamond worth 20 thousand dollars | PM मोदी ने जिल बाइडन को दिया सबसे महंगा तोहफा, बना व्हाइट हाउस की शान; जानें इसके बारे में

PM मोदी ने जिल बाइडन को दिया सबसे महंगा तोहफा, बना व्हाइट हाउस की शान; जानें इसके बारे में

PM Modi: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके परिवार को 2023 में विदेशी नेताओं से लाखों डॉलर के तोहफे मिले, जिनमें सबसे कीमती तोहफा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिल बाइडन को दिया 20 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा है। विदेश मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी किए गए वार्षिक लेखा-जोखा के अनुसार, मोदी की ओर से दिया गया 7.5 कैरेट का हीरा 2023 में राष्ट्रपति के परिवार के किसी भी सदस्य को मिला सबसे महंगा उपहार है। इसके अलावा बाइडन परिवार को अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत से 14,063 अमेरिकी डॉलर का एक ‘ब्रोच’ और मिस्र के राष्ट्रपति तथा प्रथम महिला से 4,510 अमेरिकी डॉलर का एक ‘ब्रेसलेट’, ब्रोच और फोटो एल्बम भी मिली।

मंत्रालय के दस्तावेज के अनुसार, मोदी द्वारा भेंट किया गया 20 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा ‘व्हाइट हाउस’ के ईस्ट विंग में रखा गया है जबकि राष्ट्रपति तथा प्रथम महिला को मिले अन्य उपहार अभिलेखागार में भेज दिए गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन को स्वयं कई महंगे उपहार मिले। इ

नमें दक्षिण कोरिया के वर्तमान में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल से 7,100 अमेरिकी डॉलर का एक फोटो एल्बम, मंगोलियाई प्रधानमंत्री से 3,495 अमेरिकी डॉलर की मंगोल योद्धाओं की मूर्ति, ब्रुनेई के सुल्तान से 3,300 अमेरिकी डॉलर का चांदी का कटोरा, इज़राइल के राष्ट्रपति से 3,160 अमेरिकी डॉलर की चांदी की ट्रे और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से 2,400 अमेरिकी डॉलर का कोलाज शामिल हैं।

संघीय कानून के अनुसार कार्यकारी शाखा के अधिकारियों को विदेशी नेताओं और समकक्षों से प्राप्त उन उपहारों की घोषणा करनी होती है, जिनकी अनुमानित कीमत 480 अमेरिकी डॉलर से अधिक है।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi gifted Jill Biden most expensive diamond worth 20 thousand dollars

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे