प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा, "अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 15, 2023 06:27 AM2023-08-15T06:27:37+5:302023-08-15T06:33:32+5:30

पीएम मोदी ने लाल किले की प्रचीर से तिरंगा फहराने के देश की जनता से आह्वान किया है कि वो आजादी के अमृतकाल में संकल्प लें कि वो अपनी मेहनत और संकल्प से सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देंगे। 

Prime Minister Narendra Modi congratulated the country on Independence Day and said, "Strengthen the resolve of a developed India in Amritkal" | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा, "अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं"

फाइल फोटो

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी पीएम मोदी ने लाल किले की प्रचीर से तिरंगा फहराने के पूर्व देश की जनता से आह्वान कियाआजादी के अमृतकाल में संकल्प लें कि वो मेहनत और संकल्प से सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी है। लाल किले की प्रचीर से तिरंगा फहराने के पूर्व पीएम मोदी ने देश की जनता से आह्वान किया है कि वो आजादी के अमृतकाल में संकल्प लें कि वो अपनी मेहनत और संकल्प से सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देंगे। 

प्रधानमत्री मोदी ने ट्वीट करते कहा, "आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!"

प्रधानमंत्री मोदी की बधाई से पूर्व देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर महिलाओं के विकास को स्वाधीनता संग्राम का आदर्श बताते हुए  देशवासियों से महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता देने की अपील की ताकि आधी आबादी साहस के साथ हर तरह की चुनौतियों का सामना करें और जीवन में आगे बढ़ें।

राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि आज की महिलाओं ने ऐसे अनेक क्षेत्रों में अपना विशेष स्थान बना लिया है जिनमें कुछ दशकों पहले उनकी भागीदारी की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘मुझे यह देखकर प्रसन्नता होती है कि हमारे देश की महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आर्थिक सशक्तीकरण से परिवार और समाज में महिलाओं की स्थिति मजबूत होती है।’

स्वतंत्रता दिवस के आज के उत्सव की बात करें तो पूरे देश में इस धूमधाम से मनाने की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। इस अवसर पर लालकिले की सुरक्षा चाकचौबंद है। पीएम मोदी यहीं से झंडा फहराकर पूरे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि आजादी के इस पावन दिन पर प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों के कल्याण के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं। इसके अलावा वो मौजूदा योजनाओं की उपलब्धियां को भी देश की जनता के सामने रख सकते हैं।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi congratulated the country on Independence Day and said, "Strengthen the resolve of a developed India in Amritkal"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे