प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को गुजरात उच्च न्यायालय पर डाक टिकट जारी करेंगे

By भाषा | Updated: February 5, 2021 17:07 IST2021-02-05T17:07:56+5:302021-02-05T17:07:56+5:30

Prime Minister Modi will issue postage stamp on Gujarat High Court on Saturday | प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को गुजरात उच्च न्यायालय पर डाक टिकट जारी करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को गुजरात उच्च न्यायालय पर डाक टिकट जारी करेंगे

अहमदाबाद, पांच फरवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात उच्च न्यायालय की हीरक जयंती समारोह के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट ऑनलाइन जारी करेंगे।

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार की ओर से शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान में इस आशय की जानकारी दी गई।

गुजरात उच्च न्यायालय की स्थापना को एक मई, 2020 को 60 साल पूरे हो गए।

बयान के अनुसार प्रधानमंत्री के गुजरात उच्च न्यायालय के हीरक जयंती समारोह में व्यक्तिगत तौर पर शिरकत करने और डाक डिकट जारी करने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण यह स्थगित हो गया।

उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को डिजिटल तौर पर डाक टिकट जारी करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के गुजरात उच्च न्यायालय की हीरक जयंती समारोह में शिरकत करेंगे और छह फरवरी, 2021 को सुबह साढ़े दस बजे स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे।’’

बयान के अनुसार, समारोह का आयोजन डिजिटल तौर पर होगा। प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ भी डिजिटल तौर पर लोगों को संबोधित करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Modi will issue postage stamp on Gujarat High Court on Saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे