प्रधानमंत्री मोदी ने दखिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा से की बात

By भाषा | Updated: February 4, 2021 22:28 IST2021-02-04T22:28:29+5:302021-02-04T22:28:29+5:30

Prime Minister Modi spoke to South African President Ramaphosa | प्रधानमंत्री मोदी ने दखिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा से की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने दखिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा से की बात

नयी दिल्ली, चार फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से टेलीफोन पर बातचीत की और कहा कि भारत की वैक्सीन और दवाइयों की उत्पादन क्षमता का लाभ दक्षिण अफ्रीका सहित सभी देशों को मिलता रहेगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने अपने-अपने देशों में कोविड-19 की वर्तमान चुनौतियों और इसके खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान को लेकर भी चर्चा की।

बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री ने दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति के समक्ष दोहराया कि भारत की दवाइयां और टीकों के उत्पादन की क्षमता से दक्षिण अफ्रीका सहित सभी देशों की जरूरतों की पूर्ति जारी रहेगी।’’

ज्ञात हो कि हाल ही भारत ने कोविड-19 टीकों की पहली खेप दक्षिण अफ्रीका भेजी है।

बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने टीकों और दवाइयों की पहुंच और सामर्थ्य को लेकर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि कोविड महामारी के खिलाफ अपने अनुभवों के आदान-प्रदान तथा संयुक्त प्रयास के लिए संभावनाएं तलाशने के लिए दोनों देशों के अधिकारी संपर्क में बने रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Modi spoke to South African President Ramaphosa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे