प्रधानमंत्री ने शिक्षा के माध्यम से नए भारत के निर्माण का मौका दिया: केंद्रीय मंत्री निशंक

By भाषा | Published: June 15, 2019 05:31 AM2019-06-15T05:31:33+5:302019-06-15T05:31:33+5:30

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शिक्षा के माध्यम से नए भारत का निर्माण करने व सेवा का मौका दिया है।

Prime Minister gave opportunity to construct new India through education: Union Minister Nishank | प्रधानमंत्री ने शिक्षा के माध्यम से नए भारत के निर्माण का मौका दिया: केंद्रीय मंत्री निशंक

प्रधानमंत्री ने शिक्षा के माध्यम से नए भारत के निर्माण का मौका दिया: केंद्रीय मंत्री निशंक

 केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शिक्षा के माध्यम से नए भारत का निर्माण करने व सेवा का मौका दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह प्रधानमंत्री के मन के अनुरूप उनके 'मिशन और विजन' को पूरा करने में खरा उतरेंगे।

हरिद्वार से लगातार दूसरी बार सांसद बनने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान पाने में सफल रहे निशंक आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे जहां प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक तथा विधायकों संजय गुप्ता, यतीश्वरानंद, सुरेश राठौड़ और आदेश चौहान सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने हर की पौडी पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर हरिद्वार की आराध्य देवी मायादेवी स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर में भी पूजा की। उन्होंने शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वरानंद महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया।

उन्होंने कहा कि मां गंगा और भगवान शिव से आशीर्वाद लिया है और अपने विभागों के कार्यों से वह उत्तराखंड व देश की सेवा कर प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। 

Web Title: Prime Minister gave opportunity to construct new India through education: Union Minister Nishank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे